चाईबासा : शादी का झांसा देकर नौकरानी से दुष्कर्म मामले में सोनुवा प्रखंड के सांख्यिकी पर्यवेक्षक सोमरा लोहारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पीड़िता ने 27 नवंबर 2016 को सांख्यिकी पर्यवेक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता सोनुवा प्रखंड के बनजीरा गांव की रहनेवाली है. दर्ज मामले में बताया है कि आरोपी ने उसे क्वार्टर में बर्तन धोने और साफ-सफाई के लिए नौकरानी के रूप में रखा था. इसी बीच आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया.
यह सिलसिला लगातार चलते रहा. उसे शादी का दबाव दिया तो घर के आंगन में तुलसी पौधे को साक्षी मानकर शादी कर ली. इसके बाद से क्वार्टर में दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. जब वह गर्भवती होती थी, तब आरोपी उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा देता था. उसे गर्भपात कराने का कारण पूछने पर बताता कि इतना जल्दी बच्चा नहीं चाहिए. उन्होंने बताया है कि पांच वर्ष में पांच बार गर्भपात कराया. पीड़िता ने गर्भपात करने का विरोध की, तो उसके साथ जातिसूचक शब्दों के साथ गाली- गलौज कर मारपीट कर क्वार्टर से निकाल दिया. इसके बाद वह अपनी मायके बनजीरा गांव चली है. वह हरिजन जाति से आती है.