सोनुवा : गुदड़ी में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. साथ ही हमला कर तिरकेड़ा गांव निवासी लोमरा भेंगरा के 25 वर्षीय पुत्र बुधु भेंगरा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा पहुंचाया गया. गुदड़ी के मानकी मनोहर बरजो ने बताया कि सोमवार की देर रात हाथियों के झुंड ने तिरकेड़ा व किचिंडा गांव में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान खलियान में सोये बुधु भेंगरा को उठा कर जमीन पर पटक दिया. बुधु ने खलियान में रखे पुआल में छिप कर अपनी जान बचायी.
हाथियों के झुंड ने खलियानों में रखे तिरकेड़ा गांव के गालु बरजो, सुपाय बरजो व किचिंडा गांव के तुरी सोय के करीब बीस क्विंटल धान भी खा गये. इस दौरान हाथियों ने खेतों में लगे सब्जी फसल को भी बर्वाद कर दिया. मानकी मनोहर बरजो ने बताया कि झुंड में करीब बीस से ज्यादा हाथी है. हाथियों का झुंड बुडूंगकेल गांव के समीप जंगल में डेरा डाले हुए हैं. मानकी ने वन विभाग व स्थानीय प्रशासन से झुंड को भगाने के लिए मदद करने की गुहार लगायी है.