डीडीसी को ज्ञापन सौंप दिया सामूहिक इस्तीफा का अल्टीमेटम
Advertisement
कराइकेला मुखिया के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोला
डीडीसी को ज्ञापन सौंप दिया सामूहिक इस्तीफा का अल्टीमेटम मुखिया, पंचायत सचिव व स्वयंसेवकों पर मढ़े कई आरोप वार्ड सदस्यों ने की मुखिया के कार्यकाल की जांच की मांग चाईबासा : बंदगांव प्रखंड की कराइकेला पंचायत के वार्ड सदस्यों ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर कराइकेला के मुखिया, उप मुखिया तथा क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवकों […]
मुखिया, पंचायत सचिव व स्वयंसेवकों पर मढ़े कई आरोप
वार्ड सदस्यों ने की मुखिया के कार्यकाल की जांच की मांग
चाईबासा : बंदगांव प्रखंड की कराइकेला पंचायत के वार्ड सदस्यों ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर कराइकेला के मुखिया, उप मुखिया तथा क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवकों की डीडीसी से शिकायत की. इस संबंध में वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को एक ज्ञापन सौंपा. वार्ड सदस्यों ने मुखिया राजेंद्र मेलगांडी व सभी स्वयंसेवकों पर बिचौलियों से विकास के कार्य कराने का आरोप लगाया.
इसके अलावा उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक में पास कराये बिना योजनाएं पारित करने, मुखिया एवं पंचायत सचिव पर एक साल से बैठक नहीं कराने का भी आरोप लगाया. वार्ड सदस्यों ने डीडीसी को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि उप मुखिया विनय कुमार महतो द्वारा बैठक कराने की पंचायत सचिव से कई बार मांग की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
वार्ड सदस्यों को जानकारी दिये बगैर 14वें वित्त आयोग की राशि से योजनाओं का संचालन कराया जा रहा है. वार्ड सदस्यों ने डीडीसी से मुखिया के कार्यकाल की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग करते हुए मांगें नहीं माने जाने पर सामूहिक रूप से पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी. मौके पर वार्ड सदस्य पार्वती देवी, तुलसी महतो, रेवती कालिंदी, छैतू नायक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement