11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनें युवा : राज्यपाल

जमशेदपुर : कोल्हान विवि के तृतीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह विवि की कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नौकरी खोजें नहीं बल्कि नौकरी पैदा करें. उन्होंने कहा, ‘हमारे युवा इतने दक्ष बनें कि वह जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनकर उभरें.’ चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में विशेष रूप से […]

जमशेदपुर : कोल्हान विवि के तृतीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह विवि की कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नौकरी खोजें नहीं बल्कि नौकरी पैदा करें. उन्होंने कहा, ‘हमारे युवा इतने दक्ष बनें कि वह जॉब सीकर नहीं, जॉब क्रिएटर बनकर उभरें.’

चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में विशेष रूप से निर्मित पंडाल में आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विद्यार्थियों को भविष्य को लेकर सचेत किया, वहीं पाठ्यक्रम में बदलाव पर भी जोर दिया. राज्यपाल ने कहा, ‘वैश्वीकरण का यह युग प्रतियोगात्मक है. इसमें सभी को उत्कृष्टता प्राप्त करने की ओर तत्पर रहना होगा. विवि भी औद्याेगिक जगत की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव करे.’
उच्च शिक्षा में शोध के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए कुलाधिपति ने कहा कि शोध के क्षेत्र में भी सुधार के लिए व्यापक पहल की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्र में कट-पेस्ट का सिस्टम न रहे, विद्यार्थियों में इनाेवेटिव आइडिया विकसित हो, इसके लिए हमारे एकेडमिशियन, रिसर्च वर्कर्स को प्रोत्साहित करना होगा. शोध में नये-नये विचार आने चाहिये.’
इस अवसर पर डिजिटल प्रयोगों के लिए राज्यपाल ने कोल्हान विवि की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘हर्ष का विषय है कि कोल्हान विश्वविद्यालय परंपरा और प्रगति को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है.
यह एक तरफ जहां डिजिटल प्रयोग को बढ़ावा दे रहा है वहीं दूसरी ओर सभ्यता और संस्कृति को साथ लेकर चल रहा है. इस तरह औद्योगिक परिवेश, नयी शिक्षण पद्धति और प्रौद्योगिकी तथा जनजातीय मूल्यों के संगम से विश्वविद्यालय झारखंड ही नहीं पूरे राष्ट्र के लिए गौरव बनेगा.’
राज्यपाल ने कहा कि कोल्हान विवि के विज्ञान के शोधार्थी जनजातीय औषधीय पौधों पर पेटेंट हासिल करें तथा मानविकी और समाज विज्ञान के शोधार्थी शोध से सरकार को अपनी योजनाओं के निर्माण और क्रियान्वयन में प्रामाणिक जानकारी और संदर्भ उपलब्ध करायें.
उन्होंने दीक्षांत समारोह को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप आयोजित करने के लिए विवि को विशेष रूप से बधाई दी और कहा, ‘समारोह में उपस्थित छात्रों व विशिष्ट लोगों को भारतीय परिधान में देखकर अत्यंत खुशी हो रही है.’
समारोह में कुलाधिपति ने विभिन्न संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं मंच पर मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया. 67 गोल्ड मेडल सहित वर्ष 2015 व वर्ष 2016 में उत्तीर्ण कुल 2469 छात्र-छात्राओं के बीच डिग्री का वितरण किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में कोल्हान विवि की कुलपति प्रो डॉ. शुक्ला माेहंती ने स्वागात भाषण दिया. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह, एफए मधसुदन, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, प्रॉक्टर डॉ एके झा, विभिन्न विभागों के डीन, कॉलेजों के प्राचार्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें