पंपागड़ा व रंकुई l बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश
Advertisement
70 वर्ष बाद आयी बिजली, 15 दिनों में गुल
पंपागड़ा व रंकुई l बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रखंड की समस्याओं को सूचीबद्ध किया संबंधित अधिकारियों से मिलकर करेंगे समस्या के समाधान की मांग चाईबासा : मंझारी प्रखंड की पांगा पंचायत स्थित पंपागड़ा व रंकुई में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंची, लेकिन 15 दिनों में आपूर्ति रोक […]
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रखंड की समस्याओं को सूचीबद्ध किया
संबंधित अधिकारियों से मिलकर करेंगे समस्या के समाधान की मांग
चाईबासा : मंझारी प्रखंड की पांगा पंचायत स्थित पंपागड़ा व रंकुई में आजादी के 70 साल बाद बिजली पहुंची, लेकिन 15 दिनों में आपूर्ति रोक दी गयी. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा नेता जल्द बिजली विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर समस्या रखेंगे. वे सोमवार को सांसद के टुंगरी स्थित कार्यालय में बिजली व पेयजल समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे. सांसद लक्ष्मण गिलुवा के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों से आयी समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया. वहीं संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द समाधान पर बल दिया गया.
मौके पर जिला महामंत्री चुम्बरू चातोम्बा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश यादव प्रताप कटियार, धीरज सिंह, तीर्थ जामुदा, राजेंद्र मछुवा, अंकुरा पाट पिंगुवा, विक्की शर्मा, ब्राजील सुंडी समेत अन्य उपस्थित थे.
नोवामुंडी प्रखंड में लगेंगे 45 ट्रांसफॉर्मर
नोवामुंडी प्रखंड के जेटेया, बबड़िया, लपाहिस्सा, करंजिया, इटरबलजोड़ी, कतीकोड, कोटगढ़, पोखरपी, गितिकेन्दु, कदजमदा, पडपहाड़, पेटेता व मंझारी प्रखंड के कुन्दरूहतु, जेमासाई, सर्वागुटु , गौंड़साई , टेंगरा , मारूमार्चा ,तेतला कुमारडूंगी प्रखंड के भोंडा पंचायत में आमदा, बड़ालूंगी, बड़ा रैकमान, बाई हातु आदि गांव में 43 ट्रांसफॉर्मरों की जरूरत की बात रखी. उन्होंने विद्युत विभाग के एसी व कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर समस्याओं का जल्द निराकरण को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement