टाटा कॉलेज मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल बनकर तैयार, दो सत्रों के विद्यार्थी होंगे शामिल
Advertisement
केयू का दीक्षांत समारोह आज, 69 गोल्ड मेडलिस्ट व 3134 छात्रों को मिलेगी डिग्री
टाटा कॉलेज मैदान में जर्मन हैंगर पंडाल बनकर तैयार, दो सत्रों के विद्यार्थी होंगे शामिल कुलाधिपति सह राज्यपाल सुबह 11 बजे पंडाल में पहुंचेंगी विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे पंडाल में पहुंचने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी सोमवार देर शाम पूरी कर ली गयी. समारोह के लिए बने […]
कुलाधिपति सह राज्यपाल सुबह 11 बजे पंडाल में पहुंचेंगी
विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे पंडाल में पहुंचने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी सोमवार देर शाम पूरी कर ली गयी. समारोह के लिए बने जर्मन हैंगर पंडाल में विवि 3134 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेगी. इसमें 69 गोल्ड मेडलिस्ट हैं. समारोह में वर्ष 2015 व वर्ष 2016 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी. विद्यार्थियों को सुबह नौ बजे पंडाल में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे निर्धारित है.
कुलाधिपति सह राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सुबह 11 बजे दीक्षांत समारोह पंडाल में पहुंचेंगी. पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पंडाल में कुल आठ गेट हैं. इनमें दो गेट वीआइपी के लिये और अन्य गेट विद्यार्थी व वोलेंटियर के लिए है. मुख्य गेट पर वीआइपी को छोड़कर सभी विद्यार्थी, अमांत्रित सदस्य की जांच मेटल डिटेक्टर से करने के बाद पंडाल में प्रवेश करने दिया जायेगा.
कुलाधिपति को मंच पर लाने का हुआ मॉक ड्रिल
दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व पंडाल में मॉक ड्रिल हुआ. इसमें कुलपति डॉ शुक्ला महंती, प्रतिकुलपति डॉ रणजीत सिंह, वरिष्ठ सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला समेत सभी एचओडी, डीन व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान कुलाधिपति को मंच पर ले जाने का मॉक ड्रिल किया गया. कुलसचिव डॉ एसएन सिंह के नेतृत्व में मंच तक पदाधिकारी पहुंचे. मौके पर मानविकी डीन डॉ एसपी मंडल, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, सोशल साइंस डीन डॉ जेपी मिश्रा, डॉ पूर्णिमा कुमार, डॉ एके मिश्रा, प्रॉक्टर डॉ एके झा भी कतार बनाकर शामिल हुये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement