किरीबुरू. भवनाथपुर से आये चार कर्मियों का वेतन स्लिप बनाने से नाराज
Advertisement
सेल कर्मियों का रात्रि पाली से टूल डाउन स्ट्राइक पर जाने का निर्णय
किरीबुरू. भवनाथपुर से आये चार कर्मियों का वेतन स्लिप बनाने से नाराज किरीबुरू : सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान के सेलकर्मियों ने शुक्रवार की रात्रि पाली से अचानक टूल डाउन स्ट्राइक (अर्थात मजदूर काम पर जायेंगे लेकिन कार्य नहीं करेंगे, जबतक की प्रबंधन खुद वार्ता कर उचित आश्वासन नहीं देता) पर जाने का निर्णय […]
किरीबुरू : सेल की किरीबुरू लौह अयस्क खदान के सेलकर्मियों ने शुक्रवार की रात्रि पाली से अचानक टूल डाउन स्ट्राइक (अर्थात मजदूर काम पर जायेंगे लेकिन कार्य नहीं करेंगे, जबतक की प्रबंधन खुद वार्ता कर उचित आश्वासन नहीं देता) पर जाने का निर्णय लिया है. उक्त निर्णय किरीबुरू स्थित एटक कार्यालय में खदान के प्रायः मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया. इसकी जानकारी एटक नेता ए डी मंडल ने दी.
प्रबंधन पर मजदूर संगठनों को गुमराह करने का आरोप : संयुक्त मोर्चा ने कहा कि भवनाथपुर से आये चारों कर्मचारियों को लेकर प्रबंधन ने मजदूरों संगठनों को गुमराह किया. कहा गया कि उन्हें किरीबुरू खदान में योगदान नहीं देने दिया जायेगा. ऐसे में उनका वेतन स्लिप कैसे बना. भवनाथपुर के चारों सेलकर्मियों को आरटीसी सेंटर में कार्य कराती रही व यहां के मजदूरों को गुमराह करती रही.
भवनाथपुर के सेलकर्मियों को वापस भेजने की मांग पर पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व विधायक गीता कोड़ा ने शहर में विशाल रैली निकाल दोनों खदान प्रबंधनों को मांग पत्र सौंपा था. शुक्रवार को इसी मामले को लेकर विधायक गीता कोड़ा किरीबुरू पहुंची.
उत्पादन के साथ लौह अयस्क की ढुलाई भी ठप करेंगे
संयुक्त मोर्चा ने प्रभात खबर को बताया कि भवनाथपुर से किरीबुरू खदान में भेजे गये चार सेलकर्मियों का वेतन स्लिप बनाये जाने की पुख्ता खबर के बाद बैठक की गयी. सभी मजदूर शुक्रवार की रात्रि 9:30 बजे से बंकर स्थित रेलवे साइडिंग में टूल डाउन स्ट्राइक कर उत्पादन के साथ लौह अयस्क ढुलाई भी ठप करेंगे.
स्ट्राइक एक दिन या बेमियादी होगा, यह तय नहीं
हालांकि स्ट्राइक एक दिन का या अनिश्चितकालीन होगा, इस संबंध में अबतक संयुक्त मोर्चा ने कुछ नहीं कहा है. संयुक्त मोर्चा ने मात्र इतना कहा है कि यह सेल प्रबंधन के निर्णय पर आगे निर्णय होगा. प्रबंधन भवनाथपुर के कर्मचारियों को वापस भेजता है या फिर उन्हीं चार से उत्पादन व डिस्पैच करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement