19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 फीट चौड़ा व 300 फीट लंबा बन रहा जर्मन हैंगर पंडाल, मेटल डिटेक्टर से जांच

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के लिए पंडाल बनाने का कार्य आरंभ हो गया. तीन दिनों में पंडाल का कार्य पूरा हो जायेगा. चार हजार की क्षमता वाले पंडाल की लंबाई 300 फीट व चौड़ाई 100 फीट होगी. जर्मन हैंगर का पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें सुरक्षा के मद्देनजर आठ द्वार […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह के लिए पंडाल बनाने का कार्य आरंभ हो गया. तीन दिनों में पंडाल का कार्य पूरा हो जायेगा. चार हजार की क्षमता वाले पंडाल की लंबाई 300 फीट व चौड़ाई 100 फीट होगी. जर्मन हैंगर का पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें सुरक्षा के मद्देनजर आठ द्वार का निर्माण हो रहा है. दो वीआइपी गेट होंगे. छह गेट विद्यार्थियों के लिये होंगे. पंडाल से 100 मीटर दूरी पर प्रवेश गेट बनाया जायेगा. इसमें मेटल डिटेक्टर लगा होगा. मेटल डिटेक्टर के जांच के पश्चात ही पंडाल में प्रवेश दिया जायेगा. सेकेंड दीक्षांत समारोह के तर्ज पर ही सारी व्यवस्था की जा रही है. कमेटी में अधिकतर उन्हीं लोगों को रखा गया है,

जो द्वितीय दीक्षांत समारोह के कमेटी में शामिल रहे. पंडाल के चारों तरफ पेयजल की सुविधा होगी. डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा पैकेट : विवि प्रशासन ने समारोह में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के लिये खाने-पीने की व्यवस्था की है. डिग्री प्राप्त होने के पश्चात विद्यार्थी को पैकेट व पानी बोतल मिलेगा. उसके बाद उन्हें अपने सीट पर भेज दिया जायेगा. गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों का सीट निर्धारित होगा. पहले कतार में गोल्ड मेडलिस्ट होंगे. उसके पीछे बाकी विद्यार्थियों का सीट निर्धारित किया जायेगा. 2015 व 2016 में पास विद्यार्थी को इस बार डिग्री प्रदान की जायेगी. दोनों सत्र से 67 गोल्ड मेडलिस्ट हैं. जबकि 3200 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान किया जायेगा. पीएचडी में शोध प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों को भी डिग्री प्रदान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें