मनोहरपुर : मनोहरपुर पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कमारबेड़ा में छापेमारी की. पुलिस ने प्रशिक्षु डीएसपी सह मनोहरपुर थाना प्रभारी अशोक रविदास के नेतृत्व में कमारबेड़ा गांव के जंगल में अवैध शराब बनाने वाली एक भट्ठी को नष्ट कर दिया. साथ ही करीब दो क्विंटल महुआ जावा को नष्ट कर दिया.
शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को भी बरामद किया गया है. छापेमारी की सूचना पर अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गये. प्रशिक्षु डीएसपी श्री रविदास ने बताया कि गुप्त सूचना के तहत उक्त कार्रवाई की गयी. इस अभियान में पुलिस निरीक्षक खुर्शीद आलम, एएसआइ साहिब राम किस्कू समेत जवान शामिल थे.