फरहान के भाई को थाने लाकर पुलिस ने की पूछताछ
Advertisement
रात के 12 बजे फरहान के घर पर पुलिस ने की छापेमारी
फरहान के भाई को थाने लाकर पुलिस ने की पूछताछ देर रात घूम रहे कई युवक-युवतियों को पुलिस थाने लेकर आयी अभिभावकों को बुलाकर भेजा घर, देर रात नहीं घूमने की नसीहत जागरुकता अभियान चलायेगी पुलिस, जनता से मांगा सहयोग किरीबुरू : प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू की छात्रा अंजली की कथित आत्महत्या मामले में नामजद […]
देर रात घूम रहे कई युवक-युवतियों को पुलिस थाने लेकर आयी
अभिभावकों को बुलाकर भेजा घर, देर रात नहीं घूमने की नसीहत
जागरुकता अभियान चलायेगी पुलिस, जनता से मांगा सहयोग
किरीबुरू : प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू की छात्रा अंजली की कथित आत्महत्या मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए किरीबुरू थाना पुलिस ने रविवार की रात 12 बजे फरहान के घर पर छापेमारी की. फरहान के घर को चारों तरफ से घेरकर पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. कुछ देर बाद फरहान के बड़े भाई ने दरवाजा खोला. फरहान के बड़े भाई को पुलिस अपने साथ थाने लेकर आ गयी. थाना में पूछताछ के बाद फरहान के भाई को पुलिस ने छोड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने सड़क पर चल रहे कई युवक-युवती को पकड़कर थाना लेकर आयी. थाना में युवक-युवतियों के अभिभावक को बुलाकर पुलिस ने छोड़ दिया. अभिभावकों व युवक-युवतियों को पुलिस ने कई नसीहतें भी दीं.
पुलिस चलायेगी किरीबुरू में जागरुकता अभियान
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक-युवतियां भटककर गलत रास्ता ना अपनाये, इसके लिए पुलिस जागरुकता अभियान चलायेगी. युवक-युवतियों को सही और गलत में फर्क पैदा करने की समझ विकसित करेगी. माता-पिता को बिना बताये इधर-उधर नहीं जाने की भी सलाह दी जायेगी. इस कार्य के लिए पुलिस जनता का भी सहयोग लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement