11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र पर कोटे से ली पुलिस की नौकरी

चाईबासा : फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये खुद को आदिवासी (सुरेंद्र हेंब्रम ) बताकर अनुसूचित जनजाति के कोटे पर हवलदार की नौकरी करने का मामला सामने आया है. डीएसपी (हेडक्वार्टर) प्रकाश सोय ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ 16 नवंबर 2017 को थाने में मामला दर्ज कराया है. खरसावां प्रखंड के राजाबासा गांव निवासी सुरेंद्र […]

चाईबासा : फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये खुद को आदिवासी (सुरेंद्र हेंब्रम ) बताकर अनुसूचित जनजाति के कोटे पर हवलदार की नौकरी करने का मामला सामने आया है. डीएसपी (हेडक्वार्टर) प्रकाश सोय ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ 16 नवंबर 2017 को थाने में मामला दर्ज कराया है. खरसावां प्रखंड के राजाबासा गांव निवासी सुरेंद्र महतो उर्फ सुलेश्वर महतो उर्फ लालू महतो के खिलाफ सीएम जन संवाद में शिकायत हुई थी.

मुखिया से जाति प्रमाण पत्र बनाने की अनुशंसा की थी
सुरेंद्र को गांव में सुरेंद्र महतो उर्फ सुलेश्वर महतो उर्फ लालू महतो से जाना जाता है. उसकी पत्नी का नाम पायरा महतो है. पत्नी के आधार कार्ड में पति का नाम सुलेश्वर महतो है. सुरेंद्र महतो ने सुरेंद्र हेंब्रम के नाम से जाति प्रमाण बनाने के लिए कृष्णापुर के मुखिया दशरथ सोय से अनुशंसा करायी थी.
खरसावां के राजबासा गांव का रहने वाला है आरोपी
वर्ष 1999 को सुरेंद्र हेंब्रम की पुलिस में बहाली हुई. 28 फरवरी 17 को उसके खिलाफ मुख्यमंत्री जनसंवाद में फर्जी बहाली होने की शिकायत हुई थी. पुलिस उपाधीक्षक ने हवलदार सुरेंद्र हेंब्रम के प्रमाण पत्रों की जांच पड़ताल की गयी. श्री सोय ने हवलदार सुरेंद्र हेंब्रम के पैतृक गांव खरसावां प्रखंड के राजाबासा जाकर जांच की. इसमें खुलासा हुआ कि सुरेंद्र हेंब्रम का असली नाम सुरेंद्र महतो है. वह पिछड़ी जाति में आता है. उसका बचपन में गांव के रेगा हेंब्रम ने गोद लिया था. सुरेंद्र प्रस्तावित उच्च विद्यालय टोकलो से पढ़ाई की है. वहां भी उसका नाम सुरेंद्र हेंब्रम पिता रेगा हेंब्रम के नाम से पंजीकृत नहीं है. बल्कि सुरेंद्र महतो, पिता स्व विश्वनाथ महतो का नाम रजिस्टर में पंजीकृत है.
शिकायत के बाद फरार है आरोपी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसपी अनीश गुप्ता ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिये डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय को नियुक्त किया था. पुलिस उपाधीक्षक की जांच में सर्टिफिकेट फर्जी होने का खुलासा हुआ है. उधर, हवलदार सुरेंद्र हेंब्रम के फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अनुसूचित जनजाति के कोटि में पुलिस की नौकरी करने की शिकायत होने के बाद से फरार है.
बैंक में डकैती की तैयारी कर रहे नौ हुए गिरफ्तार
आरोपियों में पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला व परसुडीह के भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें