13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गापाड़ा बस्ती से 44 पेटी शराब जब्त, मकान मालिक गिरफ्तार

चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत रेलवे स्टेशन कॉलोनी के मुर्गापाड़ा बस्ती में बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 44 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. वहीं मकान मालिक अनिल टुडू को गिरफ्तार किया. पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर सदर और मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी हुई. बरामद रॉयल स्टैग शराब की पेटियों पर पंजाब […]

चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत रेलवे स्टेशन कॉलोनी के मुर्गापाड़ा बस्ती में बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर 44 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. वहीं मकान मालिक अनिल टुडू को गिरफ्तार किया. पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर सदर और मुफस्सिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी हुई. बरामद रॉयल स्टैग शराब की पेटियों पर पंजाब लिखा हुआ है.

इसकी कीमत 4 लाख रुपये होगी. गुरुवार को सदर थाना में सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी व मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों के नाम का खुलासा हो गया है. शराब माफिया रेलवे कॉलोनी निवासी रूपेश विश्वकर्मा, खप्परसाई निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ मुंशी, झींकपानी निवासी मनोज सहानी व अन्य शामिल है.

मानगो (जमशेदपुर) के संजीत ने पंजाब से मंगायी थी शराब : उक्त शराब जमशेदपुर के मानगो निवासी संजीत ने पंजाब से मंगवाकर चाईबासा में सप्लाई की थी. कालुंडिया नामक व्यक्ति के वैन से शराब लोड कर चाईबासा लायी गयी. यहां से अलग-अलग जगहों पर सप्लाई होती है. पुलिस ने बताया कि शराब माफिया का यह नया ग्रुप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें