चाकुलिया: लोधाशोली में जन प्रतिनिधियों बैठक कर किया विरोध
Advertisement
सीअो को नहीं बनाया था बंधक, केस करना गलत
चाकुलिया: लोधाशोली में जन प्रतिनिधियों बैठक कर किया विरोध मामला छह अक्तूबर का चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव के नौ ग्रामीणों पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी एमओ प्रीति केरकेट्टा के बयान पर मामला दर्ज कराये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. गुरुवार को पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने बैठक कर विरोध जताते हुए […]
मामला छह अक्तूबर का
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव के नौ ग्रामीणों पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी एमओ प्रीति केरकेट्टा के बयान पर मामला दर्ज कराये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. गुरुवार को पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने बैठक कर विरोध जताते हुए कहा कि छह अक्तूबर को गांव पहुंची अंचलाधिकारी को बंदी नहीं बनाया गया था. जबकि तीन-चार माह से पंचायत के गरीब ग्रामीण अनाज से वंचित थे. ग्रामीणों ने गांव में पदाधिकारी को पाकर अपने हक का अनाज दिलाने की मांग की थी.
इस पर पदाधिकारी ने गरीबों को चावल न देकर मामला दर्ज करवाया है, जो न्याय संगत नहीं है. जिप सदस्य शिवचरण हांसदा ने बताया कि यह दुर्भाग्य की बात है कि दोषी पदाधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई न कर राशन से वंचित गरीब महिला और पुरुषों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा कि घटना के एक माह बाद प्राथमिकी दर्ज कराना सरकार की तानाशाही को दर्शाता है. कहा गया कि पदाधिकारी जल्द से जल्द गरीब ग्रामीणों पर दर्ज मामला वापस लें. मौके पर उप प्रमुख रंजीत गोप, मुखिया रीदा नाथ मुर्मू, उप मुखिया जमुना गोप आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement