14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास में शिथिलता 11 पंसे व मुखियों को शो काॅज

राजनगर : बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने मंगलवार को राजनगर पंचायत भवन में बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. बैठक में मुखिया, पंचायत सेवक, स्वयंसेवक, रोजगार सेवक व अभियंता मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवासों को समय से पूरा करने पर चर्चा हुई. बीडीओ ने कहा कि बान्दू, धुरीपदा, गेंगेरुली, गोविंदपुर, हेरमा, जोनबनी, जुमाल, […]

राजनगर : बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने मंगलवार को राजनगर पंचायत भवन में बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. बैठक में मुखिया, पंचायत सेवक, स्वयंसेवक, रोजगार सेवक व अभियंता मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवासों को समय से पूरा करने पर चर्चा हुई. बीडीओ ने कहा कि बान्दू, धुरीपदा, गेंगेरुली, गोविंदपुर, हेरमा, जोनबनी, जुमाल, कटंगा, केंदमुड़ी, कुजू, पोटका पंचायत के लाभुकों ने अभी तक आवासों की छती ढलाई नहीं की है. ऐसे में योजना का लक्ष्य समय से पूरा नहीं हो पायेगा.

बीडीओ ने कार्य में शिथिलता बरतने वाले लाभुकों से स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने किसी भी हाल में समय से लक्ष्य पूरा करने को कहा. प्रधान मंत्री आवास की छत ढलाई नहीं हो पाने के लिए बीडीओ ने जिन मुखिया एवं पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा है, उनकी सूची इस प्रकार है :

बान्दू : मुखिया बोसेन मार्डी एवं पंचायत सचिव देवेंद्र नाथ महतो
धुरीपदा : मुखिया जसमी टुडू एवं पंचायत सचिव कृष्ण चंद्र साहू
गेंगेरुली : मुखिया सलमा देवी एवं सचिव विश्वनाथ महतो
गोविंदपुर : मुखिया सावित्री मुर्मू एवं सचिव राम चंद्र महतो
हेरमा : मुखिया ज्योति लता बानरा एवं सचिव गंगा राम सोय
जोनबनी : मुखिया डुमनी हेंब्रम एवं गालूराम सोय
जुमाल : मुखिया सरोमनी बेसरा एवं सचिव डुलू सरदार
कटंगा : मुखिया लक्ष्मी टुडू एवं सचिव रतन सिंह मुंडा
केंदमुड़ी : मुखिया रासमनी हांसदा एवं सचिव डोमन नाथ बास्के
कुजू : मुखिया जयश्री तियू एवं सचिव गौतम कुमार सिंह, पोटका : रजनी जारिका , सचिव रतन सिंह मुंडा
यात्री सुविधाओं पर जोर
सीनी. चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को सीनी स्टेशन की यात्री सुविधाओं, स्वच्छता आदि का निरीक्षण किया. मातहत अधिकारियों के साथ पहुंचे डीआरएम श्री सिंह ने स्टेशन के तीनों प्लेटफार्मों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को वहां की त्रुटियां ठीक कराने तथा स्टेशन में और यात्री सुविधाएं मुहैया कराने की पहल करने का निर्देश दिया. उन्होंने वर्तमान एवं निर्माणाधीन नयी गार्ड लॉबी का भी जायजा लिया. सीनियर डीसीएम भास्कर ने बताया कि डीआरएम ने आज सीकेपी से कांड्रा के बीच सभी स्टेशनों का यात्री सुविधाओं की दृष्टि से निरीक्षण किया.
इस दौरान सीनियर डी सी एम भास्कर, सीनियर डीआरएम एस प्रकाश, सीनियर डीएससी अंसारी, सीनियर डीईएनए कंचन, सीनियर डीएसटीई एच मीना, सीनियर डीपीआर एम शंकर, के अलावा स्थानीय स्टेशन मास्टर और आरपीएफ के ओसी एम के सोना सुरक्षा बल के साथ उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें