चक्रधरपुर : खौलते तेल में गिरने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया गया है. जानकारी के मुताबिक पदमपुर पंचायत के कोटुवां गांव निवासी केदार गागराई साइकिल पर सवार हो कर चक्रधरपुर बाजार जा रहा था. रास्ते में स्थित एक होटल में नाश्ता करने के लिए रुका. इस बीच होटल के किचन के समीप एक साइकिल रखी हुई थी.
जैसे ही केदार कुर्सी पर बैठा, वैसे ही साइकिल केदार के ऊपर गिर पड़ी और केदार का हाथ खौलते हुए गरम तेल से भरी कढ़ाई में घुस गया. जिससे हाथ व उसके पैर में खौलते हुए तेल का छींटा पड़ने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. यह घटना विगत 20 अक्तूबर की है. घायल केदार अपना इलाज घर में ही कर रहा था. लेकिन स्थिति गंभीर होने पर सोमवार को उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.