जैंतगढ़ : शक्ति रूपा गुलाबी गैंग की महिला समिति सदस्यों ने म्रुंडुई पंचायत की गुटु साही गांव को गोद लेने का निर्णय लिया है. समिति की सदस्यों ने गांव का दौरा कर यहां महिलाओं के साथ एक बैठक भी की है. इस क्रम में गुलाबी गैंग की अध्यक्ष प्रमिला पात्रो के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने गांव के बच्चों को अपने हाथों से हाथ मुंह धुला कर साबुन-गमछा दिया तथा नियमित पढ़ाई करने की सीख भी दी.
गुटूसाही में शक्ति रूपा समिति की सदस्यों ने गांव की महिलाओं को नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया तो बच्चों को बाल श्रमिक ना बनाने की सीख भी दी. संगठन गांव के सभी बच्चों को चौदह वर्ष तक हर हाल में शिक्षाकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करेगा. यहीं नहीं संगठन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां की महिलाओं को प्रशिक्षण भी देगा.
महिलाओं को सिलाई, बुनाई और कुटीर उद्योग लगाकर स्वावलंबी बनाने की पहल की जायेगी. गांव का दौरा करने के बाद शक्ति रूपा संगठन ने उसे गोद लेने का निर्णय लिया है. इस बैठक में प्रमिला पात्रों के अलावा पदमा, मुन्नी गोप, सौदा,रीना, बासो, रंजीता, सरोजनी, तमालो, स्वर्णप्रभा, लक्षमी, गुरु वारी, सुमित्र, एंव मंजू आदि उपस्थित थी.
अनाथ बच्चों की देखरेख कर रहा संगठन
गुटूसाही के दो अनाथ बच्चे मेंजो बोबोंगा और देवो बोबोंगा की देखरेख अभी शक्ति रूपा संगठन की ओर से की जा रही है. देवो को गंभीर घाव है जो अब ठीक हो रहा है. एक अन्य बच्चे की देखभाल का जिम्मा भी संगठन ने लिया है.