पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में कराया भर्ती
Advertisement
पति की शिकायत करने पहुंची पत्नी ने थाने में खाया जहर
पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में कराया भर्ती जमशेदपुर के सोनारी की रहने वाली है महिला चक्रधरपुर : अपने पति के खिलाफ शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची महिला ने बुधवार रात चक्रधरपुर थाने में ही जहर खाकर लिया. हालांकि पुलिस से उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया जिससे उसकी जान बच गयी. बाद में […]
जमशेदपुर के सोनारी की रहने वाली है महिला
चक्रधरपुर : अपने पति के खिलाफ शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची महिला ने बुधवार रात चक्रधरपुर थाने में ही जहर खाकर लिया. हालांकि पुलिस से उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया जिससे उसकी जान बच गयी.
बाद में महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जमशेदपुर के सोनारी स्थित आस्था अपार्टमेंट में रहने वाली महिला फलक खातून उर्फ नेहा अपने पति मो जावेद के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत करने चक्रधरपुर थाना पहुंची थी. जावेद चक्रधरपुर के पोटका का रहनेवाला है. फलक के मुताबिक उसने जावेद को थाना बुलाने के लिए फोन किया तो उसने फिर से भला-बुरा कहना शुरू कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर उसने चूहा मारने की दवा खा ली.
घटना के बाद आनन-फानन में थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने फलक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. रात तीन बजे उसकी तबीयत में सुधार आया.
मामले में रात में ही पुलिस ने की कार्रवाई : करते हुए पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोपी मो जावेद को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं थाना परिसर में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश के आरोप में फलक खातून को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को जेल भेज दिया
गया है.
पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
पति-पत्नी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जहर खाकर आत्महत्या करने के आरोप में फलक खातून को जेल भेजा गया, जबकि पत्नी प्रताड़ना के आरोप में मो जावेद को जेल भेजा गया है.
गोपीनाथ तिवारी, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement