मझगांव : मझगांव थाना क्षेत्र के सिलफोड़ी गांव में बुधवार को बाइक सवार दो लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर एक हार्डवेयर व्यापारी से 65 हजार रुपये नगद व दो मोबाइल लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक जैंतगढ़ की ओर भाग निकले. सूचना के बाद मंझगांव पुलिस ने ओड़िसा-झारखंड बॉर्डर सील कर वाहनों की जांच की लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आये.
घटना सुबह करीब 11 बजे तब हुई जब मंझगांव निवासी हार्डवेयर व्यापारी मो जमाल अंसारी एक मालवाहक टेंपो पर सवार होकर सामान खरीदने के लिये जैंतगढ़ जा रहा था. सिलफोड़ी गांव के केशव गोप के घर से दो सौ मीटर दूर स्थित पुलिया के पास पहुंचते ही टेंपो को दो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर रुकवा लिया. उसके बाद दोनों ने पिस्तौल की बट से टेंपो का कांच तोड़ दिया, फिर जमाल को डराकर उसके पास सामान खरीदने के लिए रखे 60 हजार रुपये, अलग से रखे पांच हजार रुपये तथा दो मोबाइल लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे जैंतगढ़ की ओर भाग निकले. घटना के दौरान जमाल व ड्राइवर कलीम उर्फ घोड़ा गाड़ी के भीतर ही रहे.
लुटेरों के भागते ही दोनों टेंपो लेकर लौट गये और पुुलिस को घटना की जानकारी दी. तत्काल डीएसपी मनोज झा के निर्देश पर मझगांव व जगन्नाथपुर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिये ओड़िशा सीमा को सील कर वाहनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इधर जमाल ने पुलिस से कहा कि मझगांव से निकलते समय वह और कलीम टेंपो को लेकर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया थे, उस समय वहां दो बाइक सवार तेल भरवा रहे थे और उसी समय से टेंपो के पीछे लगे हुए थे. इस आधार पर लुटेरों का सुराग तलाशने के लिए जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज कुमार झा तथा मझगांव थाना प्रभारी आनन्द किशोर प्रसाद मझगांव पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने पहुंचे, लेकिन वहां पता चला कि कैमरा कई दिनों से खराब पड़ा है.