11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैनर, पोस्टर जब्त, गीता पर मामला दर्ज

आनंदपुर/मनोहरपुर (आनंदपुर) : मनोहरपुर थानांतर्गत आनंदपुर प्रखंड में जय भारत समानता पार्टी के लोस प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनाव संचालन हेतु बाजार टांड़ के साप्ताहिक हाट के सामने आरत नारायण सिंहदेव के मकान में संचालित कार्यालय को प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही यहां से बैनर पोस्टर जब्त कर गीता कोड़ा समेत तीन […]

आनंदपुर/मनोहरपुर (आनंदपुर) : मनोहरपुर थानांतर्गत आनंदपुर प्रखंड में जय भारत समानता पार्टी के लोस प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनाव संचालन हेतु बाजार टांड़ के साप्ताहिक हाट के सामने आरत नारायण सिंहदेव के मकान में संचालित कार्यालय को प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही यहां से बैनर पोस्टर जब्त कर गीता कोड़ा समेत तीन लोगों पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

उक्त कार्रवाई मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी सुरेंद्र पासवान, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. आनंदपुर प्रखंड के भालडुंगरी स्थित भाजपा व जभासपा कार्यालय की जांच के बाद जांच टीम दोपहर एक बजे साप्ताहिक हाट के समीप जभासपा कार्यालय पहुंची. यहां कार्यालय में तालाबंदी पाया. इसके बाद तीन कमरों के उक्त कार्यालय को प्रशासन ने सील कर दिया है.

समानों को किया गया जब्त

कार्यालय के बाहर लगे 15 गुणा 30 फिट का शमियाना, 16 गुणा 10 फिट का फलैक्स बैनर, सात पीस प्लास्टिक के कपड़े में झंडेनुमा प्रत्याशी की तसवीर व चुनाव चिह्न् का कपड़ा, 30 गुणा 15 का शामियाना (कार्यालय के पीछे), लाल रंग के आठ माल्डेड चेयर, 55 हैंडबिल समेत अन्य समानों की जब्त कर लिया गया. कार्यालय के दोनों दरवाजों को पदाधिकारियों की उपस्थिति में सील किया गया. इस मौके पर कनीय अभियंता पार्थ सतपथी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें