11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल नक्सलियों को कंधे पर लेकर जंगल में भागा 50 लाख का इनामी संदीप का दस्ता

गुवा. पुलिस-सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ से दहशत में आसपास के ग्रामीण किरीबुरु : जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवा थाना क्षेत्र में नक्सली जोनल कमांडर संदीप की गतिविधि बढ़ गयी है. इसके बाद मंगलवार की अहले सुबह गुवा थाना से करीब 12 किमी दूर जंगल को चारों ओर से घेर […]

गुवा. पुलिस-सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ से दहशत में आसपास के ग्रामीण

किरीबुरु : जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवा थाना क्षेत्र में नक्सली जोनल कमांडर संदीप की गतिविधि बढ़ गयी है. इसके बाद मंगलवार की अहले सुबह गुवा थाना से करीब 12 किमी दूर जंगल को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस व सुरक्षा बलों को नजदीक पहुंचते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू की. एसपी अनीश गुप्ता के अनुसार दो-तीन नक्सलियों को गोली लगी है. इसके बाद नक्सली अपने कंधे पर घायल सदस्यों को लेकर झाड़ियों के सहारे पोखरिया की तरफ फरार हो गये.
48 घंटे से डटे रहे जवान, भूख, प्यास व नींद से रहे बेहाल : जिला पुलिस व सीआरपीएफ जवान बीते 48 घंटे से लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. जवान भूख, प्यास व नींद से बेहाल थे. इसके बावजूद जवान मोर्चा पर डटे रहे. जंगलों की खाक छानने के दौरान कुछ मोटरसाइकिल भी खराब हो गयी. इसे सुरक्षित स्थान पर ठिकाने लगाकर, जवानों ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान जवानों ने ग्रामीणों की सहायता भी की. जवानों को मिलेगा एक-एक लाख रुपये रिवार्ड : अभियान में शामिल सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के अधिकारियों व जवानों को एक-एक लाख रुपये रिवार्ड देने की घोषणा सीआरपीएफ व पुलिस डीआइजी ने की. उन्होंने मुठभेड़ स्थल पर 30 हजार रुपये जवानों को दिये.
थाना से करीब 12 किमी दूर जंगल को चारों ओर से सुरक्षा बलों ने घेर लिया था
जवानों को नजदीक आते देख नक्सलियों ने सबसे पहले फायरिंग शुरू की
ऑपरेशन के दौरान कई जवानों की मोटरसाइकिल भी खराब हो गयी
अभियान के दौरान जवानों ने कई ग्रामीणों की भी मदद की
अभियान के दौरान हुई बारिश में जवानों ने प्लास्टिक का सहारा लिया
घटना स्थल पर डीआइजी ने जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए दिये 30 हजार रुपये
50 लाख का इनामी संदीप चाईबासा जेल ब्रेक का मुख्य आरोपी है
चाईबासा जेल ब्रेक का मुख्य आरोपी सह हार्डकोर नक्सली व जोनल कमांडर मोतीलाल हेंब्रम उर्फ लालचंद हेंब्रम सह संदीप दा पर 50 लाख रुपये इनाम रखा गया है. वह कई साल से फरार चल रहा है.
जवानों का हौसला बढ़ाने हेलीकॉप्टर से पहुंचे डीआइजी
जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ डीआइजी राजीव राय और पुलिस डीआइजी साकेत कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से गुवा पहुंचे. यहां से दोनों मोटरसाइकिल से मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे. यहां जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. जवानों को निर्देश देकर खोजबीन करायी.
क्षेत्र में राशन डीलरों ने बंद रखी दुकानें, बिना राशन लिये लौटे ग्रामीण
जवान गुवा के नुइया से पिंगुवा गांव होते हुए जर्जर सड़क से किसी तरह मुठभेड़ स्थल पहुंचे. बुरुराइका गांव में नक्सली व पुलिस के बीच मुठभेड़ के कारण मंगलवार को राशन डीलरों ने दुकानें बंद रखी. इसके कारण राइका गांव के ग्रामीणों को बुरुराइका का राशन डीलरों के पास से बिना राशन लिये लौटना पड़ा. राशन लेने महिला अपने बच्चों के साथ आये थी. बताया कि राशन दुकान बंद देख लौट गयी. डीलर ने दो दिन बाद राशन देने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें