बंदगांव/चाईबासा : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व उनका परिवार शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गया. रांची से चाईबासा आने के क्रम में एनएच 75 पर कराईकेला थानांतर्गत जादूबंध तालाब के पास उनके बुलेटप्रूफ वाहन का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर गाड़ी पानी भरे खेत में जा घुसी. वाहन में मधु कोड़ा के साथ उनकी पत्नी तथा जगन्नाथपुर विधायक गीता कोड़ा तथा 10वर्षीया बेटी मिट्ठी भी थी. जानकारी के अनुसार, कोड़ा दंपती मझगांव में चल रहे स्वतंत्रता कप फुटबॉल मैच में बतौर मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथि भाग लेने जा रहे थे.
वे अपनी पुत्री मिट्ठी के साथ रांची से चाईबासा के लिये निकले थे. दोपहर करीब एक बजे चक्रधरपुर के कुछ पहले करंजो गांव के बाहर जादूबंध तालाब के पास उनके टाटा सफारी (जेएच 01 ए डब्ल्यू 7302) का पिछला टायर फट गया और जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी. खेत में पानी होने के कारण गाड़ी रुक गयी जिससे बड़ा हादसा टल गया.
हालांकि पानी के कारण वाहन में रखा लैपटॉप व कुछ कागजात भींग गये. घटना की सूचना मिलने पर कराईकेला थाना प्रभारी गौतम कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कोड़ा परिवार को सकुशल हाइवे पेट्रोलिंग वाहन में बिठाकर चक्रधरपुर पहुंचाया. पुलिस ने वाहन को खेत से निकालकर कराईकेला थाना पहुंचा दिया.