मझगांव. स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आज
Advertisement
बंगाल टाइगर ने झींकपानी को हराया
मझगांव. स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल आज टीचर्स इलेवन मंझारी से भिड़ेंगे बंगाल टाइगर्स मझगांव : मझगांव नौजवान कमेटी की ओर से आयोजित हो रहे स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को बंगाल टाइगर खड़पोस बनाम झींकपानी के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक खेल का दर्शकों ने खूब […]
टीचर्स इलेवन मंझारी से भिड़ेंगे बंगाल टाइगर्स
मझगांव : मझगांव नौजवान कमेटी की ओर से आयोजित हो रहे स्वतंत्रता कप फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को बंगाल टाइगर खड़पोस बनाम झींकपानी के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक खेल का दर्शकों ने खूब आनंद लिया. फर्स्ट हाफ में ही झींकपानी की टीम ने एक गोल दागकर 1-0 से बढ़त ले ली, लेकिन खड़पोस की टीम ने पांच मिनट के अंदर ही गोल दागकर मैच को बराबरी पर ला दिया. सेकेंड हाफ में बंगाल टाइगर ने अंतिम पांच मिनट के अंदर दो गोल दागकर मैच 3 – 1 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. टूर्नामेंट का फाइनल 26 अगस्त को टीचर्स इलेवन मंझारी बनाम बंगाल टाइगर खड़पोस के बीच खेला जाएगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व विशिष्ट अतिथि गीता कोड़ा होंगी. फाइनल विजेता व उप विजेता टीम को क्रमश: 71 हजार तथा ट्रॉफी व 51 हजार रुपये तथा ट्रॉफी प्रदान की जायेगी. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कृत किया जायेगा. कमेटी के अध्यक्ष हाजी साजिद अहमद ने बताया कि फाइनल मैच में पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, युगल पाट पिंगुआ, कौसर अली, मधुरा कोडंकेल, शाहनवाज, रिंकू, मो मोनाजिर, मेहंदी हुसैन, शाह हुसैन, शाह फहद, शाहिद कमाल आदि सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement