चाईबासा : पंड्राशाली थाना क्षेत्र के तीन हत्याकांड को एक माह में सुलझाने के लिए ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह को उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ता पुरस्कार के लिए जिला एसपी अनीश गुप्ता ने अनुशंसा की है. इसे कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने अनुमोदन करते हुए पुलिस मुख्यालय भेजा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्स संगीता हत्याकांड, सागर कुंकल हत्याकांड व प्रधान होनहागा उर्फ पांडा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुरस्कार की अनुशंसा की गयी है.
Advertisement
पंड्राशाली ओपी प्रभारी को उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ता पुरस्कार की अनुशंसा
चाईबासा : पंड्राशाली थाना क्षेत्र के तीन हत्याकांड को एक माह में सुलझाने के लिए ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह को उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ता पुरस्कार के लिए जिला एसपी अनीश गुप्ता ने अनुशंसा की है. इसे कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने अनुमोदन करते हुए पुलिस मुख्यालय भेजा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्स संगीता हत्याकांड, […]
नर्स संगीता हत्याकांड का खुलासा एक सप्ताह में : अवैध प्रेम संबंध को लेकर रांची में कार्यरत नर्स संगीता की दो मई 2016 को पंड्राशाली थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गयी. एक सप्ताह में ओपी प्रभारी नितिन ने मामले का खुलासा कर प्रेमी सामु तियू उर्फ सिपाही को गिरफ्तार किया.
गलतफहमी में सागर कुंकल की हुई हत्या : बीते नौ जुलाई को गलतफहमी में साथियों ने चिरू क्षेत्र में रोरो ब्रिज के पास तांतनगर निवासी सागर कुंकल की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. ओपी प्रभारी ने साला मंगल लागुरी की हत्या की सुपारी लेने वाले सागर को अंधेरे में मंगल समझकर उसके साथियों ने डंडे व पत्थर से कुचकर हत्या करने का खुलासा किया.
प्रधान होनहागा हत्याकांड का 15 दिनों में खुलासा : प्रधान होनहागा उर्फ पांडा हत्याकांड की गुत्थी एक माह में सुलझा ली. फरजी जाति प्रमाण पत्र देकर पुलिस की नौकरी पाने वाले हवलदार चाचा व सिपाही भतीजा ने उसकी हत्या की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement