आनंदपुर . भाड़े के घर में चल रहा बेड़ातुलुंडा का आंगनबाड़ी
Advertisement
बहू को सेविका नहीं बनाया तो जमीनदाता ने आंगनबाड़ी भवन पर जमा लिया कब्जा
आनंदपुर . भाड़े के घर में चल रहा बेड़ातुलुंडा का आंगनबाड़ी 10 जुलाई 2016 से भाड़े के घर में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र आनंदपुर : दान में दी गयी जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनते ही जमीनदाता ने उस पर कब्जा जमा लिया. जबकि आंगनबाड़ी का संचालन भाड़े के एक मकान में हो रहा […]
10 जुलाई 2016 से भाड़े के घर में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र
आनंदपुर : दान में दी गयी जमीन पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनते ही जमीनदाता ने उस पर कब्जा जमा लिया. जबकि आंगनबाड़ी का संचालन भाड़े के एक मकान में हो रहा है. मामला आनंदपुर प्रखंड के बेड़ातुलुंडा गांव का है. प्रखंड प्रशासन को इस मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद तमाशबीन बना हुआ है.
क्या है मामला : बेड़ातुलुंडा के गंझू टोली में बने बेड़ातुलुंडा आंगनबाड़ी केंद्र भवन में जमीनदाता जयराम सिंह का परिवार रह रहा है, उसे अपने निजी घर की तरह से इस्तेमाल मे ला रहा है. वहीं बेड़ातुलुंडा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एक निजी मकान में किया जा रहा है, जहां हर दिन 25 नौनिहाल आते हैं. भाड़े के मकान में आंगनबाड़ी संचालन की जानकारी देते हुए केंद्र की सेविका सुधा चेरवा ने बताया कि पहले नवनिर्मित भवन में ही आंगनबाड़ी का संचालन हो रहा था. जून 2016 में जब सुधा को सेविका के रूप में चयनित किया गया, ताे जमीनदाता जयराम सिंह ने यह कहते हुए भवन पर कब्जा जमा लिया कि उसकी बहू का चयन सेविका पद के लिए नहीं हुआ है.
सेविका ने बताया कि इसके बाद गांव में 10 जुलाई-16 को ग्राममुंडा की अध्यक्षता में ग्रामसभा की गयी. ग्रामसभा में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन निजी मकान में करने का निर्णय लिया गया. तब से भाड़े के मकान में ही आगनबाड़ी का संचालन हो रहा है. जबकि लाखों रुपये से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन को जमीनदाता घर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. सेविका सुधा चेरवा ने बताया कि पूरे मामले की लिखित जानकारी विभाग को दे दी गयी है, लेकिन अब तक किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया है.
आंगनबाड़ी भवन बनने के पूर्व जमीन मालिक द्वारा एनओसी ठेकेदार को दिया गया था. जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011 में भवन पूरा होने के बाद पूर्व सेविका द्वारा भवन हैंड ओवर लिया गया था और उसमें आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा था. नयी सेविका का चुनाव होने के बाद जमीनदाता ने जबरन सारा सामान बाहर निकाल कर ताला लगा दिया.
रघुनाथ सिंह, ग्राम मुंडा, बेड़ातुलुंडा
आंगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उनकी बहू भारती देवी को फॉर्म नहीं दिया गया. सेविका के लिए विधवा का ही चयन होगा यह कह कर सुधा चेरवा का चयन कर लिया गया. इसी कारण से भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन बंद कर दिया.
जयराम सिंह, जमीनदाता, बेड़ातुलुंडा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement