10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णा गागराई ने गांवों में घर-घर मांगा जन समर्थन

चक्रधरपुर : झाविमो प्रत्याशी कृष्णा गागराई ने चक्रधरपुर प्रखंड में रोड शो किया. उनके साथ दर्जनों समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रखंड क्षेत्र के गांवों में उन्होंने लोगों से मौका देने की बात कही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोसों दूर रहने वाली सरकार का गठन करना है, […]

चक्रधरपुर : झाविमो प्रत्याशी कृष्णा गागराई ने चक्रधरपुर प्रखंड में रोड शो किया. उनके साथ दर्जनों समर्थकों ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. प्रखंड क्षेत्र के गांवों में उन्होंने लोगों से मौका देने की बात कही.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोसों दूर रहने वाली सरकार का गठन करना है, तो झाविमो को वोट दें. हमारी पार्टी झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलायेगी. सिंहभूम में खनिज संपदा का भंडार है, लेकिन अब तक किसी सांसद ने पश्चिमी सिंहभूम में कंपनी स्थापित कर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का काम नहीं किया है.

हमारा संसदीय क्षेत्र देश को सबसे अधिक राजस्व देता है, लेकिन यहां आज भी भूख, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी व्याप्त है. झाविमो सिंहभूम का विकास चाहता है. चक्रधरपुर का रेलवे ओवरब्रिज तीस सालों से नहीं बना है, झाविमो इसे तत्काल बनाने का काम करेगा. उलीडीह, बोड़दा, बाईपी, चंद्री, पनसुवां, चैनपुर, उलीबेड़ा, सहजोड़ा, डुमरडीहा, पारिदा, महुलपानी, लौजोड़ा, गोपीनाथपुर, चारमोड़, रोलाडीह, मांगुरदा, हेसेलकुटी, टोकलो, बाघमारा, पेटेडीह आदि गांवों का दौरा किया गया. मनोज महतो, राघवेंद्र प्रसाद, बरजो कांडेयांग, सोनाराम लोवादा, मो आलम शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें