रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज खोलने को लेकर जल्द प्रस्ताव भेजा जायेगा
Advertisement
सीकेपी : 5 लाख से खुलेगा ब्लड स्टोरेज सेंटर
रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज खोलने को लेकर जल्द प्रस्ताव भेजा जायेगा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खोलने की कवायद एक बार फिर शुरू की गयी है. रेलवे अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) डॉ आरके पाणि व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रॉन एन्थोनी फरनांडो, उपाध्यक्ष अंजलीना फरनांडो, चाईबासा रेड […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खोलने की कवायद एक बार फिर शुरू की गयी है. रेलवे अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (सीएमएस) डॉ आरके पाणि व भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रॉन एन्थोनी फरनांडो, उपाध्यक्ष अंजलीना फरनांडो, चाईबासा रेड क्रॉस के इरशाद अली आदि ने प्रयास शुरू कर दिया है. इसके तहत एक अोर जहां जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी व महासचिव एसके सिंह से मुलाकात कर सहयोग की अपील की गयी.
वहीं सदर अस्पताल चाईबासा ब्लड बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार एवं सिविल सर्जन से भी आवश्यक वार्ता की गयी. जमशेदपुर के अधिकारियों ने बताया कि स्टोरेज सेंटर खोलने के लिए समीप के शहर चाईबासा या जमशेदपुर के ब्लड बैंकों को मदर बैंक बनाना होगा. इसके साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर से स्वीकृति लेेनी होगी. रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खोले जाने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने को कहा गया. इसमें करीब पांच लाख रुपये खर्च होने की जानकारी दी गयी. एक तकनीशियन भी बहाल करने को कहा गया. सीएमएस ने कहा कि चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय, जोनल मुख्यालय गार्डनरीच व रेलवे बोर्ड नयी दिल्ली से भी पत्राचार किया जायेगा. स्वीकृति प्राप्त होते ही ढांचागत सुविधाएं मुहैया करा दी जायेगी.
सेंटर के लिए हर सहयोग देंगे : एन्थोनी
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पेट्रॉन एन्थोनी फरनांडो ने कहा कि रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खोलने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. सीएमएस द्वारा भेजे जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि ब्लड के लिए चाईबासा या जमशेदपुर पर निर्भर रहना पड़ता है. रेलवे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज सेंटर खुल जाने से लोगों की जान बचाना आसान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement