इवीएम में लगाया गया ट्रैकर, दिल्ली बैठे अधिकारी जान सकेंगे लोकेशन
Advertisement
इवीएम लूट कर भागने वाले नक्सलियों का लोकेशन बता देगा ट्रैकर
इवीएम में लगाया गया ट्रैकर, दिल्ली बैठे अधिकारी जान सकेंगे लोकेशन 2006 से पहले निर्मित इवीएम में लगाया जा रहा है ट्रैकर चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम प्रशासन की निगरानी में रखी गयी इवीएम में ट्रैकर लगाने का काम बुधवार को शुरू हो गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रवींद्र पांडेय व नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र […]
2006 से पहले निर्मित इवीएम में लगाया जा रहा है ट्रैकर
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम प्रशासन की निगरानी में रखी गयी इवीएम में ट्रैकर लगाने का काम बुधवार को शुरू हो गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रवींद्र पांडेय व नप कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण की देखरेख में काम शुरू किया गया. ट्रैकर लगने से दिल्ली में बैठे अधिकारी इवीएम की लोकेशन जान सकेंगे.
किस नंबर की इवीएम, किस जगह पर गयी है, इसका रिकॉर्ड बैठे-बैठे देखा जा सकेगा. पहले यह व्यवस्था नहीं थी. इवीएम में ट्रैकर लगने से मशीन में गड़बड़ी की संभावना खत्म हो जायेगी. 2006 से पहले से बनी इवीएम में ट्रैकर लगाया जा रहा है.
नक्सल इलाकों के लिए फायदेमंद होगा ट्रैकर : इवीएम लूटकर भागने की स्थिति में ट्रैकर इवीएम का लोकशन बता देगा. इवीएम का लोकेशन ट्रेस होने से पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई में सहूलियत होगी. पश्चिमी सिंहभूम के नक्सल प्रभावित एरिया के लिए यह ट्रैकर काफी फायदेमंद है.
बीते चुनाव में नक्सलियों के कारण रूट बदलकर लायी गयी थी इवीएम : बीते लोकसभा के चुनाव में चक्रधरपुर अनुमंडल के बंदगांव समेत कई एरिया की इवीएम को रूट बदलकर चाईबासा स्ट्रांग रूम में जमा करवाया गया था. वोटिंग खत्म होने के बाइ इवीएम को पहले खूंटी के रास्ते रांची, रांची से जमशदेपुर, जमशेदपुर से चाईबासा लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement