25 साल से लटकी प्रोन्नति की फाइल पर डीसी ने लगायी मुहर
Advertisement
भाषा के 441 व ग्रेड-3 में 1129 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति
25 साल से लटकी प्रोन्नति की फाइल पर डीसी ने लगायी मुहर काउंसेलिंग के माध्यम से वरीयता आधार पर होगी शिक्षकों की पोस्टिंग चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को गोपनीय शाखा में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की. जिसमें, 1570 शिक्षकों को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया. 131 विज्ञान प्रशिक्षित, 204 […]
काउंसेलिंग के माध्यम से वरीयता आधार पर होगी शिक्षकों की पोस्टिंग
चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने बुधवार को गोपनीय शाखा में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की. जिसमें, 1570 शिक्षकों को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया. 131 विज्ञान प्रशिक्षित, 204 कला प्रशिक्षित, 106 भाषा प्रशिक्षित शिक्षक समेत 1129 शिक्षकों को ग्रेड- 3 में प्रोन्नति मिली है.
25 साल बाद मिली शिक्षकों की प्रोन्नति : लगभग 25 साल से शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला लटका था. इसे लेकर शिक्षक संघ की ओर से अनशन किया गया था. शिक्षकों के अनशन के दिन से एक माह के अंदर डीसी ने प्रोन्नति देने का शिक्षकों से वादा किया है. इसके पूर्व अमरेंद्र कुमार सिंह बनाम राज्य सरकार के बीच न्यायालय में चल रहे मामले पर विमर्श किया गया. सरकारी अधिवक्ता से राय लेने के बाद प्रोन्नति देने पर निर्णय लिया गया. मौके पर डीडीसी सीपी कश्यप, डीइओ, डीएसइ, डीडब्ल्यूओ आदि उपस्थित थे.
वीडियोग्राफी के साथ काउंसेलिंग के माध्यम से होगी शिक्षकों की पोस्टिंग
प्रारंभिक शिक्षकों की पोस्टिंग वरीयता के आधार पर काउंसेलिंग के माध्यम से होगी. काउंसेलिंग प्रक्रिया का डीसी ने वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया.
25 साल से लटकी प्रोन्नति की फाइल पर डीसी ने लगायी मुहर
ऐसे होगी पोस्टिंग
सभी शिक्षकों को स्कूलों में रिक्त पदों की सूची थमायी जायेगी
एक हाॅल या कमरे में सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया जायेगा
शिक्षकों के सामने प्रोजेक्टर पर स्कूलों की रिक्ति दिखायी जायेगी
दिव्यांग शिक्षक से पहले उनकी च्वाॅइस का स्कूल पूछा जायेगा
फिर वरीयता के आधार पर महिला शिक्षकों से उनका च्वाॅइस स्कूल पूछा जायेगा
फिर वरीयता के आधार पर ही शिक्षकों से भी उनके च्वाॅइस का स्कूल पूछ प्रतिनियुक्ति होगी
प्रोन्नति से ये होगा लाभ
शिक्षकों का वेतन बढ़ जायेगा
स्कूलों को हेडमास्टर मिलेंगे
सेवानिवृत्ति लाभ बढ़ेगी
जूनियर शिक्षकों की भी प्रोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement