चाईबासा : केंद्र सरकार हर महीने घेरलू गैस एलपीजी के दामों में चार रुपये की वृद्धि कर इस पर दी जानेवाली सब्सिडी धीरे-धीरे समाप्त करने जा रही है. सरकार ने स्ष्ट कर दिया है कि मार्च 2018 से वह एलपीजी सिलेंडरों पर दी जाने वाली सब्सिडी समाप्त करने जा रही है. सरकार के इस कदम से आम लोगों को भारी नुकसान होगा. कांग्रेस नेता
आमिर हुसैन ने कहा कि गरीबों के हित में राज चलाना भाजपा के बस में नहीं है. उसकी सारी योजनाएं अमीरों के हित में होती हैं. जन विरोधी गरीब विरोधी योजनाएं लागू की जा रही हैं. झामुमो नेता सारिक रजा ने कहा इब्दिताएइश्क है, रोता है क्या, आगे-आगे देखिये होता क्या. सारकार के इस फैसले ने उज्वला योजना की पोल खोल दी. समाजसेवी विपिन जीत ने कहा कि सब्सिडी समाप्त होने से घरों का बजट बुरी तरह से बिगड़ेगा. इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पूरी तरह प्रभावित होंगे.