Advertisement
चक्रधरपुर: हादसे में दो की मौत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग (एनएच-75) पर उलुगुटू मोड़ के पास मंगलवार को टायर फटने से यात्रियों से भरा छोटा हाथी वाहन पलट गया जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान चाईबासा नीमडीह निवासी विशाल बलमुचु (25) के रूप में हुई […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-चाईबासा मार्ग (एनएच-75) पर उलुगुटू मोड़ के पास मंगलवार को टायर फटने से यात्रियों से भरा छोटा हाथी वाहन पलट गया जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक की पहचान चाईबासा नीमडीह निवासी विशाल बलमुचु (25) के रूप में हुई है जो आंध्रा में नौकरी करता था और पांच महीने बाद अपने घर लौट रहा था. घायलों में मनोहरपुर निवासी सुनील सिंह तथा राउरकेला निवासी विजय प्रसाद शामिल हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक दर्जन यात्री छोटा हाथी (जेएच05एयू-3759) पर सवार होकर चक्रधरपुर से चाईबासा जा रहे थे.
सुबर करीब पौने 10 बजे उलुगूटू मोड़ पर वाहन का टायर फट गया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार सभी यात्री घायल हो गये.
घटना में गंभीर रूप से घायल विशाल बलमुचु, सुनील सिंह व विजय प्रसाद को राहगीरों ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जबकि अन्य घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया. अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही विशाल बलमुचु ने दम तोड़ दिया, जबकि सुनील व विजय को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
चाईबासा मुफ्फसिल थाना पुलिस व चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी घटना स्थल पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया. घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचते ही आजसू नेता राम लाल मुंडा समेत काफी संख्या में लोग मदद को पहुंचे. एंबुलेंस की मदद से घायलों को जमशेदपुर रेफर किया गया. पुलिस ने विशाल के शव का चक्रधरपुर में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement