आजसू अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक, मो तारिक प्रखंड व मो अशरफ बने नगर अध्यक्ष
Advertisement
आगामी चुनाव में भाजपा व झामुमो का होगा सफाया : शेखावत
आजसू अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक, मो तारिक प्रखंड व मो अशरफ बने नगर अध्यक्ष दो किन्नरों ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता चक्रधरपुर : शुक्रवार को चक्रधरपुर वनविश्रामागार में आजसू पार्टी अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक अध्यक्ष शेखावत हुसैन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर चक्रधरपुर नगर एवं प्रखंड अल्पसंख्यक महासभा का गठन किया गया. मोहम्मद […]
दो किन्नरों ने ली आजसू पार्टी की सदस्यता
चक्रधरपुर : शुक्रवार को चक्रधरपुर वनविश्रामागार में आजसू पार्टी अल्पसंख्यक मोरचा की बैठक अध्यक्ष शेखावत हुसैन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर चक्रधरपुर नगर एवं प्रखंड अल्पसंख्यक महासभा का गठन किया गया. मोहम्मद अशरफ अली को नगर अध्यक्ष व मोहम्मद जीशान को सचिव के रूप में चयन किया गया. मोहम्मद तारिक हुसैन को प्रखंड अल्पसंख्यक महासभा का अध्यक्ष व मोहम्मद रमीज राजा को सचिव चुना गया.
इन दोनों कमेटियों को 15 दिन के अंदर विस्तार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में दो किन्नर दुर्गा देवी एवं सोनाली देवी आजसू पार्टी में शामिल हुए. दोनों को विधानसभा प्रभारी रामलाल मुंडा ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. श्री मुंडा ने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा व झामुमो का कोल्हान से सफाया करने की योजना बन रही है.
पार्टी में युवाओं का झुकाव है. इसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा. इस अवसर पर मोहम्मद शमशेर खान, मोहम्मद इरशाद, अहमद हुसैन, मोहम्मद दिशांत, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद शकील, मोहम्मद जावेद समेत केंद्रीय सचिव दुर्गा चरण महतो, जिला उपाध्यक्ष सनातन प्रधान, जिला सचिव दिनेश महतो, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रधान, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष सरना बोईपाई, सुनवा प्रखंड अध्यक्ष रघुराज, नगर अध्यक्ष प्रदीप मोहंती, नगर सचिव मोहम्मद हुसैन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement