11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोरो नदी उफनाई, तटीय क्षेत्र के लोग अलर्ट पर

चाईबासा : लगातार बारिश से रोरो नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी किनारे बसे लोगों को जिला प्रशासन सोमवार की सुबह माइक से एनाउंस कर अलर्ट किया. इसके बाद से नदी किनारे बसे लोगों ने घरों का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू किया. पताहातु जानेवाले रोरो नदी का छोटा पुल के ऊपर से […]

चाईबासा : लगातार बारिश से रोरो नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी किनारे बसे लोगों को जिला प्रशासन सोमवार की सुबह माइक से एनाउंस कर अलर्ट किया. इसके बाद से नदी किनारे बसे लोगों ने घरों का सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू किया. पताहातु जानेवाले रोरो नदी का छोटा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. सोमवार को स्कूल, कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति कम रही. वहीं कचहरी और सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की भीड़ कम रही. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

सदर अस्पताल भवन जर्जर, छत से टपक रहा पानी : बारिश से सदर अस्पताल के मैटरनीटी वार्ड, पुरूष वार्ड, सदर अस्पताल कार्यालय की छत से पानी टपक रहा है. इससे वार्ड में भर्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मैटरनीटी वार्ड में बेड पर छतरी लगाकर मरीज इलाज करा रहे हैं. फर्श पानी से भर गया है. टाइल्स होने के कारण मरीज फिसल रहे है. प्रसूति लेवेन जोंको ने बताया कि छत से पानी टपकने से रातभर बेड पर छतरी लगाकर बिताया. उन्होंने बताया कि शनिवार को उसका प्रसव हुआ है.
अस्पताल कार्यालय का कामकाज ठप : सदर अस्पताल के कार्यालय में पानी टपकने से कामकाज ठप हो गया है. टेबुल-कुर्सी पानी से भींग रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि हल्की बारिश होते ही कार्यालय की छत से पानी टपकता है. इसके कारण कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है. पानी से फाइलें भींग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें