टाटा कॉलेज में धूमधाम से मनी पूर्णचंद्र बिरुआ की 100वीं जयंती
Advertisement
बिरुआ कॉलेज ही नहीं, कोल्हान विवि के भी संस्थापक : डॉ सेन
टाटा कॉलेज में धूमधाम से मनी पूर्णचंद्र बिरुआ की 100वीं जयंती चाईबासा : टाटा कॉलेज के संस्थापक सचिव पूर्ण चंद्र बिरुआ की 100वीं जयंती टाटा कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम से मनायी गयी. आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन के तत्वावधान में आयोजित उक्त समारोह की शुरुआत स्व बिरुआ की प्रतिमा स्थल पर दिउरी हरि चरण […]
चाईबासा : टाटा कॉलेज के संस्थापक सचिव पूर्ण चंद्र बिरुआ की 100वीं जयंती टाटा कॉलेज के प्रांगण में धूमधाम से मनायी गयी. आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन के तत्वावधान में आयोजित उक्त समारोह की शुरुआत स्व बिरुआ की प्रतिमा स्थल पर दिउरी हरि चरण सिरका द्वारा पूजा-अर्चना से हुई. मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार सेन ने पूर्णचंद्र बिरुआ के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘जोहार पूर्ण चंद्र बिरुआ’ का विमोचन किया. डॉ सेन ने कहा कि चाईबासा में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज बनाने में पूर्णचंद्र बिरुआ की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वे एक शिक्षित व्यक्ति थे, शिक्षा की उपयोगिता समझते थे. उन्होंने कहा कि अगर उस समय किसानों ने जमीन नहीं दी होती तो आज टाटा कॉलेज और विश्वविद्यालय भी नहीं होता.
इस कारण वे विश्वविद्यालय के भी संस्थापक हैं. उन्होंने स्व बिरुआ की स्मृति में पुस्तक लिखने के लिए घनश्याम गागराई की सराहना की. कार्यक्रम को पद्मजा सेन, पूर्व प्राचार्य डॉ चित्तरंजन पति और प्राचार्या सुश्री कस्तूरी बोयपाई ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर संगठन की ओर से दूध व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए चिरूबासा गांव के पाइकराय पुरती, टुंगरी के मेवालाल होनहागा, धनमसिंह सवैयां, मानकी हेंब्रोम कुम्भरम को टाटा कॉलेज की स्थापना में विशेष योगदान के लिए शॉल ओढ़ाकर एवं फलदार पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर घनश्याम गागराई, प्रताप सिंह कुंकल, कृष्णचंद्र बिरुली, सुखलाल पुरती, सिदिउ होनहागा, बागुन बोदरा, रेंगो बोदरा, राना बोयपाई, प्रसेनजीत सिंह गोडसोरा, राजेश कुमार बिरुआ, शिव चरण कालुंडिया, दुलमू चंद्र बिरुआ आदि अनेक लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement