उप विजेता रही आरजी स्टार हतनातोड़ांग टीम
Advertisement
फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता बनी चक्रधरपुर की टीम
उप विजेता रही आरजी स्टार हतनातोड़ांग टीम चक्रधरपुर : खुंटपानी के चुरगुई मैदान में लिटिल स्टार क्लब की अोर से आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि में आयोजक समिति के संरक्षक सिकंदर जामुदा, कांग्रेस महिला नेत्री सुमी पुरती आदि उपस्थित […]
चक्रधरपुर : खुंटपानी के चुरगुई मैदान में लिटिल स्टार क्लब की अोर से आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि में आयोजक समिति के संरक्षक सिकंदर जामुदा, कांग्रेस महिला नेत्री सुमी पुरती आदि उपस्थित थे. फाइनल मैच का उदघाटन श्री उरांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि खेलों से बौद्धिक एवं क्षमता विकास होता है.
फाइनल मैच में आरजी स्टार हतनातोड़ांग को 3-2 से हरा कर जेएच06जे-7058 चक्रधरपुर की टीम विजेता बनी. अतिथियों ने विजेता टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसमें विजेता टीम जेएच06जे-7058 चक्रधरपुर को 33 हजार, उपविजेता आरजी स्टार हतनातोड़ांग टीम को 22 हजार, तृतीय स्थान पर राधा-कृष्णा चाईबासा टीम को 12 हजार, चौथे स्थान पर बाइतुबीर चाईबासा को 6 हजार, 5वां लिटिल स्टार को 6 हजार, छठवां पीटी स्टार को 6 हजार, 7वां बोदरा ब्रदर्स को 5 हजार समेत कुल 12 टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में राहुल जामुदा, बाबू सिंह जामुदा, पोरेश जामुदा, सिकंदर जामुदा, रमेश जामुदा, मिथुन जामुदा आदि का योगदान रहा. मौके पर अनिल पान, धानसिंह, आर श्रीकांत राव, दीपक, अमर, दिनेश, राजेंद्र समेत खेलप्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement