सिविल सर्जन से मिले विधायक शशिभूषण सामड
Advertisement
अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन से लैस होगा अस्पताल
सिविल सर्जन से मिले विधायक शशिभूषण सामड चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में जल्द ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन लगायी जायेगी. अस्पताल की समस्याअों को लेकर विधायक शशिभूषण सामड गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार से मिले. वार्ता में विधायक ने कहा कि अस्पताल में वर्षों से अल्ट्रासाउंड […]
चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में जल्द ही अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन लगायी जायेगी. अस्पताल की समस्याअों को लेकर विधायक शशिभूषण सामड गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार से मिले. वार्ता में विधायक ने कहा कि अस्पताल में वर्षों से अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशील उपलब्ध नहीं है. इस कारण मरीजों बाहर में पैसा खर्च कर अल्ट्रासाउंड व एक्सरे रिपोर्ट जमा कराना पड़ता है. कहा कि पोस्टमार्टम हाउस शुरू होने के बाद यहां शव गृह नितांत आवश्यक है.
इस दौरान असाध्य रोग के मरीजों एवं दिव्यांगों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाअों पर सीएस डॉ बरवार ने कहा कि हर सप्ताह सोमवार को डॉक्टरों की बोर्ड बैठक होती है, जिसमें आसध्य रोगियों को सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है एवं दिव्यांगों के लिए हर माह 12 व 30 तारीख को शिविर लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाता है.
डॉ बरवार ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन के साथ-साथ शव रखने के लिए शीतगृह का निर्माण किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष भूवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोना देवगम, मनमोहन प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement