चाईबासा : बांसपानी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से एक मालगाड़ी गार्ड की मौत हो गयी. जगन्नाथपुर के मझगांव निवासी डी सिंकू डांगुवापोसी स्टेशन में पदस्थापित थे. घटना के समय वे मालगाड़ी लेकर बांसपानी गये थे तथा मालगाड़ी को गंतव्य स्टेशन तक पहुंचा कर मुख्यालय डांगुवापोसी लौट रहे थे.
इसी दौरान बांसपानी रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पार करने के क्रम में वे जरूली की ओर से आ रही बीएसपीएक्स मालगाड़ी की चपेट में आ गये, जिससे उनके शरीर के दो टुकड़े हो गये. सूचना मिलने पर रेलकर्मी तथा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.