19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में रोजगार मेला कल, 13 कंपनियां देगी नौकरी

चाईबासा . बेरोजगारों को सभी प्रमाण पत्र व कागजात के साथ पहुंचना होगा सभी अभ्यर्थियों को अपने जिले के नियोजनालय में निबंधन कराना होगा चाईबासा : जिला नियोजनालय चाईबासा ने बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 24 जून को गांधी मैदान में एक दिवसीय दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया है. रोजगार मेला में 13 नियोजक […]

चाईबासा . बेरोजगारों को सभी प्रमाण पत्र व कागजात के साथ पहुंचना होगा

सभी अभ्यर्थियों को अपने जिले के नियोजनालय में निबंधन कराना होगा
चाईबासा : जिला नियोजनालय चाईबासा ने बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 24 जून को गांधी मैदान में एक दिवसीय दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया है. रोजगार मेला में 13 नियोजक बेरोजगारों को रोजगार देंगे.
नियोजकों में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट काउंसिल, पीसी बिरुवा पथ चाईबासा, एक्वा हेल्थ केयर बिहार, कसमो केयर दानापुर, टाटानगर कोनार्क सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर, एलआइसी चक्रधरपुर, रिलायंस निपन लाइव इंश्योरेंस एफएस टावर चाईबासा, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर, एसआइएस लिमिटेड गम्हरिया, केरी सॉफ्ट लिमिटेड रांची, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड दानापुर, माइलस्टोन इंस्टीट्यूट ऑफ सेफ्टी एंड एम ऑटो लिमिटेड प्लॉट नंबर 16 सेक्टर 20बी फरीदाबाद ने सहमति दी है.
जिला नियोजनालय पदाधिकारी ने बताया कि जिन आवेदक ने अबतक झारखंड के किसी नियोजनालय में निबंधित नहीं किया है, वे 24 जून तक अपने जिले के नियोजनालय में निबंधन करा लें. सभी प्रमाण पत्रों व फोटो के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं. जिन्होंने अपना निबंधन नहीं कराया है, वे भी भाग ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें