jharkhand news, simdega news, Draupadi Murmu news सिमडेगा : महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी मजबूत करने की जरूरत है. बानो में मॉडल डिग्री कॉलेज क्षेत्र के विकास में माइल स्टोन साबित होगा. उक्त बातें बानो में मॉडल डिग्री कॉलेज के उद्घाटन के अवसर पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कही. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मॉडल डिग्री कॉलेज का उद्घाटन शिलापट्ट अनावरण कर व सिमडेगा में बने महिला कॉलेज का उद्घाटन ऑनलाइन किया.
उन्होंने कहा कि शहर में ही अगर सभी तरह के भवनों का निर्माण होगा, तो शहर में जमीन की कमी हो जायेगी और विकास के क्षेत्र में गांव पिछड़ जायेगा. इसलिए हमें स्कूल कॉलेज वहां बनाना चाहिए, जहां पर बच्चे रहते हैं. राज्यपाल ने कहा कि बच्चियों को अब शिक्षा के साथ-साथ उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत करने के लिए स्कूल कॉलेजों में कराटे, मार्शल आर्ट आदि की शिक्षा देने की जरूरत है. आये दिन अखबार में महिलाओं के बारे में जो आ रहा है, उसे सब देख रहे है.
उन्होंने कहा कि यह मॉडल डिग्री कॉलेज ग्रामीणों की संपत्ति है. विधायक, प्रशासन व ग्रामीण सभी कोई इसे आगे बढ़ाने में तथा उसे सुरक्षित रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. इस दौरान राज्यपाल ने कार्यक्रम स्थल पर ही जरूरतमंद लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. वहीं कार्यक्रम स्थल से ही पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.
महिला स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार के लिए राज्यपाल द्वारा चेक का वितरण किया गया, वहीं नि:शक्त लोगों के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज द्रौपदी मुर्मू हेलीकॉप्टर से बानो 10.40 बजे पहुंची. कार्यक्रम स्थल बुके देकर राज्यपाल का स्वागत किया गया.
Posted By : Sameer Oraon