11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच न जायें ग्रामीण : डीडीसी

कोलेबिरा : प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी उपस्थित थे. कार्यशाला में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य शामिल हुईं. उप […]

कोलेबिरा : प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी उपस्थित थे.
कार्यशाला में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव एवं आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य शामिल हुईं. उप विकास आयुक्त श्री मरांडी ने कहा कि इस अभियान के तहत जुलाई 2017 तक कोलेबिरा प्रखंड को खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ज्ञात हो कि प्रखंड के विभिन्न गांव एवं पंचायतों में मुखिया एवं आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं मुखियाओं से शौचालय निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि लोगों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित करें. महिला सशक्तीकरण पर कहा कि जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होगी, तब तक कोई काम संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर शौचालय निर्माण में किसी प्रकार की परेशानी हो, तो वह बीडीओ से मिले. स्वच्छ भारत निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व यूनिसेफ की महत्वपूर्ण भूमिका है. इस अवसर पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ अजय भगत, प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना, दीपशिखा कुमारी, मुखिया कुंनूल होरो, आलोमनी बागे, सुमन गुड़िया, शुगर जरिया, सुशीला डांग, अंजना देवी, पूनम बोरोनका केरकेट्टा, पंचायत सचिव इनोसेंट बॉ, कुशेश्वर ओहदार, शिबू साहू, मुकुट बिलुंग, अनिल सिन्हा व जोगिया उरांव के अलावा विभिन्न महिला समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें