दुर्घटना. शंख नदी पुल पर ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर
Advertisement
एक की मौत, कई घायल
दुर्घटना. शंख नदी पुल पर ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के गरजा स्थित शंख नदी पुल पर एक ट्रक ने एक टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि आधार दर्जन लोग घायल हो गये. दो व्यक्ति पुल के नीचे गिर […]
सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के गरजा स्थित शंख नदी पुल पर एक ट्रक ने एक टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि आधार दर्जन लोग घायल हो गये. दो व्यक्ति पुल के नीचे गिर गये. उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि टेंपो पुल के नीचे गिरने से बच गया.
जानकारी के मुताबिक, टेंपो सवारी लेकर नानेसेरा से सिमडेगा आ रहा था. जैसे ही टेंपो शंख नदी पुल पर पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक के धक्के से टेंपो के आगे की सीट पर बैठे नानेसेरा निवासी राजेश मांझी एवं बोरोसेता बानो निवासी सुनील मांझी पुल के नीचे गिर गये. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं अजय जोजो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा टेंपो में बैठे अन्य लोगों को भी चोटें आयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों की मदद से टेंपो में फंसे लोगों को निकाला. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजेश मांझी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज किया गया. घटना की सूचना पर एसपी राजीव रंजन भी घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली.
मजदूरों ने किया रोड जाम : घटना के विरोध में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर अस्पताल के निकट मजदूरों ने मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी की. जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम कर सूचना मिलते ही सीओ प्रवीण कुमार सिंह जाम स्थल पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी. घायलों का इलाज कराने का भी आश्वासन दिया. इसके बाद रोड जाम हटा लिया गया. रोड जाम लगभग आधा घंटा रहा.
टक्कर के बाद दो लोग पुल के नीचे गिरे
पुल के नीचे गिरने से बचा टेंपो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement