23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला को खुले में शौच से मुक्त बनायें: डीसी

पांच दिवसीय. संपूर्ण स्वच्छता विधि पर प्रेरकों का प्रशिक्षण शुरू सिमडेगा : होटल अपर्णा में जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता विधि पर प्रेरकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री उपस्थित थे. […]

पांच दिवसीय. संपूर्ण स्वच्छता विधि पर प्रेरकों का प्रशिक्षण शुरू
सिमडेगा : होटल अपर्णा में जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता विधि पर प्रेरकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री उपस्थित थे.
उन्होंने प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया. प्रशिक्षण में सिमडेगा जिले की सभी 94 पंचायत के दो-दो प्रेरक भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये लोग गांवों का भ्रमण करेंगे और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.
खुले में शौच से होनी वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराया जायेगा. दिल्ली से आये स्वच्छ भारत मिशन के सीनियर सीएलटीएस ट्रेनर अजय सिन्हा द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाना है.
यह बहुत ही अच्छा मौका है कि गांव के लोगों को ही प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें अपने गांव को खुले में शौच में मुक्त बनाने का मौका मिल रहा है. आप सभी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपने प्रखंड, पंचायत तथा गांव में जाकर जागरूकता फैलायें. उन्होंने कहा कि आशा है कि इस मिशन के तहत 90 दिनों के अंदर प्रत्येक गांव खुले में शौच मुक्त गांव बन जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें