21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़कियों को ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा : रोगजार का प्रलोभन देकर क्षेत्र से नाबालिग लड़कियों को दिल्ली ले जाने के प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. घटना से संबंधित एक मामला एएचटीयू थाना में दर्ज किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक बानो निवासी दो नाबालिग लड़कियों को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर विमल लुगून नामक […]

सिमडेगा : रोगजार का प्रलोभन देकर क्षेत्र से नाबालिग लड़कियों को दिल्ली ले जाने के प्रयास के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. घटना से संबंधित एक मामला एएचटीयू थाना में दर्ज किया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक बानो निवासी दो नाबालिग लड़कियों को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर विमल लुगून नामक व्यक्ति दो नाबालिग लड़कियों को बानो से ट्रेन के रास्ते दिल्ली ले जाने वाला था. इसकी सूचना एसपी राजीव रंजन सिंह को मिली.

श्री सिंह के आदेश पर एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुजूर, एएसआइ गोनिया मुंडा, निरंजन प्रसाद ने गुप्त सूचना पर बानो रेलवे स्टेशन के बगल से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने पत्रकारों को बताया कि विमल लुगून को नाबालिग लड़कियों को दिल्ली ले जाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके द्वारा पूर्व में भी दिल्ली में कई लड़कियों को ले जाकर प्लेसमेंट ऐजेंसी के हवाले कर दिया गया है. इसके एवज में उसे 15-15 हजार रुपये में भी मिले हैं. श्री सिंह ने बताया कि विमल लुगून को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें