13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीआर बनाने का दिया निर्देश

शामटोली रोड में कई स्कूल है, पाथ-वे बन जाने से छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी. सिमडेगा : नगर परिषद सभा कक्ष में बुधवार काे नगर विकास की उपसचिव मनीषा तिग्गा परिषद क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में वार्ड नंबर 12 स्थित मार्केट कांप्लेक्स के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर बना […]

शामटोली रोड में कई स्कूल है, पाथ-वे बन जाने से छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी.
सिमडेगा : नगर परिषद सभा कक्ष में बुधवार काे नगर विकास की उपसचिव मनीषा तिग्गा परिषद क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में वार्ड नंबर 12 स्थित मार्केट कांप्लेक्स के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर बना कर नगर विकास स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश दिया. इसी प्रकार शामटोली रोड में दोनों ओर पाथ-वे बनाने के लिए भी डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया. शामटोली रोड में कई स्कूल है, पाथ-वे बन जाने से छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी. समीक्षा के दौरान होल्डिंग टैक्स पर चर्चा की गयी.
होल्डिंग टैक्स मामले में उपसचिव ने कार्य को संतोषजनक बताया. हाेल्डिंग से संबंधित मामलों को भी देख कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से महिला समूह को खादी ग्राम उद्योग से जोड़ कर उन लोगों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में भी विचार-विमर्श करने का निर्णय लिया गया.
मनीषा तिग्गा ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में होनेवाली संभावित योजनाओं के बारे में उन्हें अवगत करायें, ताकि योजनाओं का डीपीआर बना कर सरकार से राशि की मांग की जा सके. समीक्षा बैठक में अन्य कई मामलों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, कार्यपालक पदाधिकारी गनौरी मोची, सीटी मैनेजर अनंत खलखो व लेखापाल विनोद प्रसाद के अलावा विभिन्न वार्ड के वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें