Advertisement
पुरोहिताई जीवन ईश्वर का अनुपम वरदान है : बिशप
दो डीकन का पुरोहिताभिषेक हुआ सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत के काटुकोना स्थित संत जोसेफ गिरजाघर परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दो उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक संपन्न कराया गया. इसमें तिर्रा सिटुटोली निवासी अनूप कुजूर व कसईदोहर निवासी अजीत कुल्लू शामिल हैं. समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा […]
दो डीकन का पुरोहिताभिषेक हुआ
सिमडेगा : सिमडेगा धर्म प्रांत के काटुकोना स्थित संत जोसेफ गिरजाघर परिसर में पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दो उपयाजकों का पुरोहिताभिषेक संपन्न कराया गया. इसमें तिर्रा सिटुटोली निवासी अनूप कुजूर व कसईदोहर निवासी अजीत कुल्लू शामिल हैं.
समारोह में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. बिशप बरवा ने पुरोहिताभिषेक की संपूर्ण धर्म विधि संपन्न कराया. उन्होंने दोनों उपयाजकों को पुरोहिताई जीवन का मर्म समझाया. इस मौके पर अपने प्रवचन में बिशप बरवा ने कहा कि पुरोहिताई जीवन ईश्वर का अनुपम वरदान है. ईश्वर पुरोहितों को दुनिया में न्याय, शांति व मुक्ति योजना को आगे बढ़ाने के लिए चुनते हैं. ईश्वर मनुष्य को कृपा पाने के योग्य बनाता है. उन्होंने कहा कि इश्वर के इच्छा के मुताबिक ही मनुष्य का जन्म होता है. ईश्वर हर परिस्थिति में मनुष्यों का सहयोग करते हैं. हमें ईश्वर की इच्छा को पहचानने की जरूरत है. बिशप ने कहा कि पुरोहित का जीवन कलीसिया के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होता है.पुरोहित के माध्यम से ईश्वर दुनिया में शांति स्थापित करना चाहते हैं.पुरोहित अपने जीवन को पवित्र एवं लोगों की सेवा के लिए समर्पित रखें.
मिस्सा अनुष्ठान से पूर्व स्थानीय विद्यार्थियों द्वारा बिशप व अन्य पुरोहितों को प्रवेश नृत्य के साथ बलि बेदी तक लाया गया. समारोह के दौरान बाइबल जुलूस निकाला गया तथा चढ़ावा नृत्य प्रस्तुत किया गया़ मिस्सा अनुष्ठान में बिशप बरवा का सहयोग फादर लोरेंस , फादर इलियाज, फादर अलेक्जेंडर, फादर देवस्वरूप राजन मिंज, फादर जोर्ज खेस, फादर शशि कुल्लू, फादर जोन कुल्लू,फादर जोसेफ, फादर जोन केरकेट्टा, फादर पौलुस, फादर शैलेश, फादर राजेश बरवा, फादर वासिल, फादर सुरेश, फादर रिचर्ड सोरेंग, फादर हेनरी लकड़ा, फादर सुमन, फादर इग्नेस, फादर अनसेलेम, फादर मरियानुस गुलाब लुगून सहित 50 पुरोहितों ने किया. मिस्सा गीत संचालन फादर क्लेमेंट लकड़ा व ब्रदर शांति समद की अगुवाई में सेमेनियर एवं विद्यार्थियों ने किया.कार्यक्रम का संचालन फादर वीजी इग्नेस टेटे ने किया.
बॉक्स
स्वागत समारोह का आयोजन: पुरोहिताभिषेक समारोह में नव अभिषिक्त पुरोहितों के सम्मान में स्वागत समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पल्ली महिला संघ ने नव अभिषिक्त पुरोहितों का हाथ धुलाई, तेल मलन एवं तिलक लगा कर स्वागत किया.
हॉली क्रास उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुुत किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न मंडलियों द्वारा स्वागत गीत एवं नागपुरी गीतों पर नृत्य, पिहू नृत्य एवं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन लकड़ा, पीटर बागे, इग्नास,सिस्टर रजनी, सुषमा लकड़ा,बसंती डुंगडुंग आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement