14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला गीत पर झूमे कई स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया सिमडेगा : नगर भवन में राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न […]

देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला गीत पर झूमे

कई स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

सिमडेगा : नगर भवन में राज्य स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य नृत्य मंडलियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण नृत्य से की. इसके बाद अन्य नृत्य दलों ने एक से बढ़ कर एक हिंदी एवं नागपुरी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. साइमन तिग्गा हाई स्कूल एवं मौसमी छात्रावास की छात्राओं ने नागपुर कर कोरा गीत नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी .

वहीं ब्रिलियेंट हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला गीत पर जैसे ही नृत्य प्रस्तुत किया, लोग झूमने लगे. इसके अलावा यंग ग्रुप सामटोली ने वंदे मातरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, संत अन्ना उच्च विद्यालय सामटोली, संत जोंस स्कूल, एसएस बालिका उच्च विद्यालय व सेंट मेरीज हाई स्कूल सहित अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. नागपुरी गायक मोहन सिंह ने गीत प्रस्तुत किये. नीचे बाजार निवासी नन्हीं बच्ची नाविया ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.

नृत्य प्रतियोगिता में यंग ग्रुप सामटोली को प्रथम, ब्रिलियेंट हाई स्कूल को द्वितीय एवं साइमन तिग्गा उच्च विद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सफल प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को झारखंड राज्य आजीविका मिशन द्वारा सामूहिक रूप से दो करोड़ 20 लाख का चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा राज्य स्तर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता दिव्यांग ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बोलबा की ललिता कुमारी को भी उपायुक्त ने नकद पुरस्कार दिया.

कार्यक्रम का संचालन विनय नंद ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, आइटीडीए के निदेशक बी माहेश्वरी, एसी अरविंद कुमार, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीएसइ उपेंद्र नारायण, कार्यपालक दंडाधिकारी नंद जी राम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह व डीएसपी प्रदीप उरांव के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें