सिमडेगा़ : बीरू स्थित हाई स्कूल मैदान में नेहरू युवा केंद्र एवं स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी व एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन जिप सदस्य शीला देवी, मुखिया रजनी देवी, उप मुखिया करमपाल बोहरा ने संयुक्त रूप से किया.
बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में युवा क्लब फरसाबेड़ा विजेता एवं सोनी क्लब भेड़ीकूदर उप विजेता, बालिका वर्ग में फरसाबेड़ा विजेता एवं भेड़ीकूदर उप विजेता, हॉकी में देवसार फुलवाटांगर विजेता एवं स्पोर्टिंग क्लब बीरू उप विजेता, कबड्डी में चमेला युवा क्लब विजेता, सोनी युवा क्लब उप विजेता बना. वहीं चार सौ मीटर रेस में अनिल टोप्पो, जेम्स कुजूर, ऐजेक एक्का, दो सौ मीटर रेस में सलीमा डुंगडुुंग, रेसिता टेटे, सीमा डुुंगडुंग को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. मुख्य अतिथि मनोज नागेसिया , जिप सदस्य शीला देवी, गंगाधर लोहरा आदि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.