11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकर्षण के केंद्र होंगे कई पंडाल

दुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित हैं लोग सिमडेगा : जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग दुर्गा पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. आकर्षक प्रतिमा एवं भव्य पूजा पंडाल का निर्माण […]

दुर्गा पूजा को लेकर उत्साहित हैं लोग
सिमडेगा : जिले में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग दुर्गा पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. आकर्षक प्रतिमा एवं भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. विशेष कर शहरी क्षेत्र में दुर्गा का माहौल अभी से ही नजर आने लगा है.
एक अक्तूबर को नवरात्र शुरू होते ही सभी पूजा पंडालों में कलश स्थापन कर पूजा-अर्चना की जा रही है. शहरी क्षेत्र में सात स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. दुर्गा पूजा समिति के लोग जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटे हैं. बाहर से आये मूर्तिकारों द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं बाहर से आये कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
शहरी क्षेत्र के रामजानकी मंदिर में 82 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी आकर्षक प्रतिमा एवं भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बंगाल से मूर्तिकार बिहान दादा द्वारा प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. वहीं ओड़िशा से आये कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यहां पर सप्तमी की रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भाग लेंगे.
अष्टमी को बाहर से आये कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. नवमी एवं दशमी को डीजे साउंड पर डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रिंस चौक में 53 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष बंगाल से आये मूर्तिकार बिपथ भंजन सूत्रधार द्वारा मनमोहक प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही आकर्षक पंडाल का भी निर्माण किया जा रहा है.
यहां पर अष्टमी की रात बच्चों के बीच धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सामटोली में इस बार दुर्गा पूजा के 50 साल पूरा होने पर गोल्डन जुबली के रूप में मनाया जा रहा है. यहां पर ओड़िशा के कारीगरों द्वारा विशाल दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है तथा आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की जा रही है. सभी पूजा पंडाल के सदस्य इस बार दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गये हैं. दुर्गा पूजा को लेकर बड़ों के अलावा बच्चों में भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें