13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहम है मुखिया की भूमिका : डीडीसी

प्राथमिक शिक्षा के दृढ़ीकरण में मुखिया की भागीदारी विषय पर कार्यशाला सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण में मुखिया की भागीदारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी विजय कुमार मुंजनी मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम का […]

प्राथमिक शिक्षा के दृढ़ीकरण में मुखिया की भागीदारी विषय पर कार्यशाला
सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में प्राथमिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण में मुखिया की भागीदारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी विजय कुमार मुंजनी मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम का उदघाटन किया. डीडीसी ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने में मुखिया की भूमिका अहम है.
मुखिया अपने स्तर से प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. विद्यालय की गतिविधियों पर नजर रखें, ताकि सही तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को मिल सके. कहा : सभी पंचायत के मुखिया की जिम्मेवारी है कि वह अपनी पंचायत में स्थापित प्राथमिक विद्यालय का लगातार निरीक्षण करें, ताकि पठन-पाठन सही किया जा सके. स्वागत भाषण अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी बोनी दीपा बनर्जी ने दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा विद्यालय की मरम्मत, रंगरोगन, शौचालय के रखरखाव एवं उपयोग , पेयजल की उपलब्धता पर ध्यान देना भी मुखिया का कर्तव्य है. कार्यक्रम का संचालन विनय नंद ने किया.
इस अवसर पर जिले के सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आइटीडीए के निदेशक बी माहेश्वरी, एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण, कार्यपालक दंडाधिकारी मयंक भूषण व डॉ आनंद खाखा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें