Advertisement
शिकायतें दूर होंगी : डीडीसी
सिमडेगा : जन वितरण प्रणाली में इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल मशीन(इपीओएस) के माध्यम से राशन वितरण करने को लेकर गुरुवार को कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पीडीएस दुकानदारों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही डीलरों के बीच मशीन का वितरण भी किया गया. मुख्य अतिथि के रूप […]
सिमडेगा : जन वितरण प्रणाली में इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल मशीन(इपीओएस) के माध्यम से राशन वितरण करने को लेकर गुरुवार को कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर पीडीएस दुकानदारों को मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया गया.
साथ ही डीलरों के बीच मशीन का वितरण भी किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी विजय कुमार मुंजनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आपूर्ति विभाग के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा, नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, आइटीडीए निदेशक बी माहेश्वरी, एसी अरविंद कुमार, एसडीओ दिलेश्वर महतो, सीओ प्रवीण कुमार सिंह व पाकरटांड़ प्रमुख तारसिला बिलुंग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने किया.
डीडीसी श्री मुंजनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सेल मशीन के माध्यम से राशन वितरण से उपभोक्ताओं की शिकायतें दूर होंगी. खाद्यान का वितरण सही ढंग से हो पायेगा. आपूर्ति विभाग के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि सेल मशीन लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि सही लाभुक को राशन मिल सके. मशीन में सभी इंफोरमेशन डाउन लोड किया हुआ है. इसके माध्यम से सुचारू रूप से राशन का वितरण हो सकेगा.
मौके पर पाकरटांड़ के प्रमुख तारसिला बिलुंग,नगर परिषद अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. स्वागत भाषण जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयंक भूषण ने, जबकि संचालन बीडीओ बंधन लौंग ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement