Advertisement
अस्पताल से अवैध कब्जा हटायें
जायजा. उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा सदर अस्पताल का किया जायेगा जीर्णोद्धार सिमडेगा : उपायुक्त श्री विजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल सिमडेगा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल के आसपास स्टाफ क्वार्टरों में किये गये अवैध कब्जे एवं निर्माण को अवलिंब हटाने का निर्देश दिया. साथ […]
जायजा. उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा
सदर अस्पताल का किया जायेगा जीर्णोद्धार
सिमडेगा : उपायुक्त श्री विजय कुमार सिंह ने सदर अस्पताल सिमडेगा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल के आसपास स्टाफ क्वार्टरों में किये गये अवैध कब्जे एवं निर्माण को अवलिंब हटाने का निर्देश दिया. साथ ही सदर परिसर के आसपास पूर्ण रूप से सफाई कराने का निर्देश सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ को दिया. उन्होंने सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की बात कही.
सदर अस्पताल के सभी भवनों का रंग रोगन कार्य शुरू कराने को कहा. टूटे खिड़की, दरवाजे का भी जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वाहन शेड, रोगी के परिजन के लिए रसोई शेड निर्माण, लाइटिंग की व्यवस्था, कॉमन शौचालय, रोगियों के बैठने के लिए शेड व गेट के सामने पानी का फव्वारा आदि का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने इस संबंध में भवन निर्माण प्रमंडल कार्यापालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया. पुराने वाहन उपकरणों का नीलामी करने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया जायेगा. एएनएम टीसी स्कूल का जीर्णोद्धार, मेन गेट के पास यात्री शेड का निर्माण, सदर अस्पताल की सभी सड़कों की मरम्मती भी की जायेगी. उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि हर संभव प्रयास होना चाहिए कि परिसर को अधिक से अधिक साफ सुथरा रखा जाये. आपात परिस्थिति के लिए डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त करें.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, भवन निर्माण कनीय अभियंता नंदु कुमार यादव, लघु सिंचाई कनीय अभियंता प्रभाकर, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कनीय अभियंता, सहायक अभियंता व संजय श्रीवास्तव के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement